बरेली : उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया. राजनीतिक दलों पर हमला करते हुए कहा कि हमारे देश में जाति, धर्म, क्षेत्रवाद आदि के मुद्दे उठाए जा रहे हैं. ये सही मुद्दे नहीं हैं.बोले, हमारे देश के असली मुद्दे नौजवान, किसान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, संविदा कर्मचारी, आम आदमी, मजदूर, किसान के बेटे मुद्दे हैं, लेकिन कुछ सियासी पार्टियां इन मुद्दों पर बात न कर सिर्फ लोगों को भटकाया जा रहा हैं.सांसद ने कहा कि जब चुनाव हुआ था, तो संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र व अन्य को स्थाई करने की बात हुई थी. मगर, न तो स्थाई किया गया, और न ही मानदेय बढ़ाया गया.बोले, देश में सिर्फ जाति, और क्षेत्रवाद की राजनीति हो रही है.सांसद ने किसान आंदोलन पर कहा की 400 से अधिक किसानों ने शहादत दी थी, लेकिन उनके अलावा कोई भी इस मुद्दे पर नहीं बोला.बोले, स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे आपके बड़ों ने अपनी जमीने बेचकर अंग्रेजो से दो-दो हाथ किए थे.जिससे हिंदुस्तानी किसी के आगे झुकना न पड़े.मगर, अब स्थिति काफी दयनीय है.छोटे से बड़े कर्मचारी, अधिकारी के आगे झुकना पड़ता है.बोले, अंग्रेजों की जंजीरों से तो हम आजाद हो गए, लेकिन हम अपनों की गुलामी की जंजीरो से बंधे हैं.
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि चुनाव के लिए मैंने आपसे वोट लिया है, ऐसे में मैं आप कि बात बोलूंगा.मैं किसी टाटा, बिरला के यहां वोट मांगने नहीं गया.बोले कि सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि हमारे यहां के नेता वोट गरीबों से लेते हैं, और बात अमीरों और उद्योगपतियों की करते हैं.मैं सच्चाई बोलने से कभी पीछे नहीं हटता हूं. सांसद ने कहा कि आपके दिए टैक्स से ही सरकारी योजनाएं चलाई जाती हैं.अगर, आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह किसी का एहसान नहीं है.बल्कि, आपका अधिकार है। हमारे देश में राजशाही रही. राजा हुए, अंग्रेज आए, मुगल हुए. हम लोगों की आदत दबने की पड़ गईं है कि जो आया है वह हमारा दाता और हम लोग लेने वाले है, बल्कि ऐसा नहीं है.देश की सरकार आप ने बनाई है.ऐसे में आप देश के नौकर नहीं, बल्कि देश के मालिक हैं.राजनीति सिर्फ सेवा का रास्ता है.इसके साथ अपना मान सम्मान जोड़ना ठीक नहीं.
पूरनपुर ब्लॉक क्षेत्र के शारदा सागर डैम बंदरबोझ तिराहा पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.उसके बाद सांसद ने ग्राम बूंदीबूढ, नोजलहा, गभिया सहराई, रामनगरा, मझारा अर्जुनपुर गुरुद्वारा,भवानीगंज, पिपरिया जयभद्र व खमरिया पट्टी में आयोजित जनसंवाद, और रामनाम कीर्तन आदि कार्यक्रमों में भाग लिया.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली