बलिया. यूपी के बलिया जिले के नगर के रामलीला मैदान में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल के समर्थन में वोट मांगा. जनसभा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा के साथ ही कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बजरंगबली पर वैन लगाने वालों को दुनिया माफ नहीं करेगी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नगरपालिका में पूर्व के चेयरमैनों के कार्यकाल में हुए एक-एक घोटालों की जांच होगी. यहां करीब दो दशक पूर्व जय मिश्रा की हुई हत्याकांड की फाइल फिर खुलेगी और इसमें शामिल एक भी आरोपी बच नहीं सकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड इतनी निर्मम थी कि इसकी चर्चा आज भी हर जुबान पर होती है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि उस समय कुछ प्रभावशाली लोगों ने इसे दबाने का काम किया था. लेकिन अब इसकी एक-एक गुत्थी सुलझेगी.
Also Read: मणिपुर में फंसे उप्र के बच्चों की मदद करेगी योगी सरकार, गृह विभाग को दिए निर्देश, जानिए क्या हैं हालात
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कभी नगर विकास मंत्री रहे नेता को ऐसे ही गुरू घंटाल नहीं कहता हूं. उनकी पार्टी सपा यहां से जिसे भी टिकट देती है वो किसी और को लेकर विरोध में उतार देते हैं. इस बार के निकाय चुनाव में भी वो चार लोगों को टिकट दिलाने के नाम पर बरगलाते रहे और अंत में चारों को चुनाव लड़ा दिए. इस तरह से वो चारों का भविष्य तो खा ही गए अब नगरपालिका को भी नरकपालिका बनाने पर उतारू हैं. आप लोग ऐसे गुरू घंटालों से सावधान रहकर उन्हें नगरपालिका में घुसने से रोकें तभी बलिया नगर का विकास संभव हो सकेगा.