23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी वैन की ट्रक से टक्कर, पांच की मौत, 5 घायल

Road Accident: हरदोई जनपद से एक बारात बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में आई थी. रविवार देर रात 10 बाराती वैन से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर वैन रांग साइड में वैन ले जाने के दौरान उसकी ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. देवा कोतवाली क्षेत्र में एक वैन की ट्रक से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन के परखचे उड़ गए. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वैन में हरदोई जनपद से शादी समारोह में आए लोग सवार थे. वापसी के वक्त हादसा हुआ.

स्थानीय पुलिस के मुताबिक हरदोई जनपद से एक बारात बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी. रविवार को दिन में शादी थी. इसके बाद बारात में शामिल 10 लोग वैन से रात में हरदोई वापस जा रहे थे. इसी दौरान देवा कोतवाली क्षेत्र में वैन चालक कुछ देर के लिए किसान पथ पर वैन रांग साइड में गाड़ी चलाने लगा. इसी दौरान सैहारा गांव के पास अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक की वैन से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे के बाद वैन में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई. उन्हें तड़पता देख लोगों ने पुलिस को सूचना मिली. दुर्घटना की वजह से यातायात भी थम गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो जख्मी हालत में लोग तड़प रहे थे. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

Also Read: उप चुनाव: स्वार और छानबे में सपा की सफल होगी रणनीति! मैदान से बाहर भाजपा बिगाड़ेगी खेल, एग्जिट पोल पर रोक

देवा कोतवाली पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में हरदोई जनपद के थाना अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय बैजनाथ की मौके पर मौत हो गई जबकि माल, लखनऊ निवासी 40 वर्षीय चंद्रप्रभा, 22 वर्षीय सत्येंद्र, सुरेंद्र की दो वर्षीय पुत्री आराध्या और 46 वर्षीय कमलेश को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही 30 वर्षीय ज्योतिषा, रवि, प्रवेंद्र समेत 5 घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. गलत दिशा में वैन के आने से ट्रक की टक्कर के बाद हादसे की बात कही जा रही है. इस वजह से किसान पथ पर यातायात प्रभावित हुआ, जो देर रात बहाल हो गया. दुर्घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. ट्रक के संबंध में जानकारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें