सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद नहर से शनिवार को तैरते मिले नोट के बंडल को लोग अब थाने में वापस जमा करने लगे है. लोग नोट के बंडल को रद्दी समझ कर उन्हें वापस कर रहे है. जिन लोगों ने नोट के बंडल को कीचड़ सने पानी से छाना था और फिर अपने घर ले कर गये थे. वे बता रहे है कि उस दौरान उन्हें यह पता नहीं चल सका कि नोट के बंडल रद्दी है. जब उसे पानी से धोया गया तो पूरा का पूरा नोट कटा- फटा हुआ निकला है. रविवार की शाम तक करीब बीस हजार से अधिक दस दस के नोट लोग मुफस्सिल थाने में जमा कर चुके थे. अभी कितने लोग नोट जमा कराने आएंगे या नहर में कितने नोट मिले थे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
लोगों द्वारा थाने में नोट लौटने के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि लोग नहर से मिले पैसों को पुलिस के हवाले कर रहे है. इसकी सूचना वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गयी है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. आखिर नोट के बंडल कहां से आये इसकी जांच की जा रही है.
गौरतलब हो कि मुरादाबाद नहर में गत शनिवार की सुबह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कीचड़ सने पानी में लोग घंटों नोटों के बंडल खोज रहे थे. यह सिलसिला शनिवार की देर शाम तक चल रहा था. जिसे जो हाथ लगा लेता गया. जैसे जैसे इसकी जानकारी आसपास के लोगों को होती गई भीड़ बढ़ती गयी थी. किसी ने पैंट की गठरी बनायी, कोई दौड़कर घर से थैला ले आया. कीचड़ सने पानी में युवा, प्रौढ, वृद्ध, महिला, बच्चे उतर पड़े. जिसके हाथ जो बंडल लगा लेते गए थे. लेकिन, अंत में नोटो के बंडल को फिर थाने की पहुंचाना पड़ रहा है. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था.
Also Read: सासाराम की नहर में बहते दिखे नोटों के बंडल, दोनों हाथों से गड्डियां बटोरने लगे लोग