14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Admission Alert 2023: इन संस्थानों में एडमिशन का है मौका, ऐसे करें अप्लाई

Admission Alert 2023: एमए, एमबीए, डिस्टेंस कोर्स जैसे किसी भी तरह के कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं तो यहां जानें फाइनेंशियल मैनेजमेंट में एमबीए, ट्राइबल डेवलपमेंट मैनेजमेंट में डिस्टेंस से पीजीडी, आइआइटी धनबाद के एमए जैसे उन कोर्सेज के बारे में जिसके लिए आप इस हफ्ते आवेदन कर सकते हैं.

बायो-इंफॉर्मेटिक्स में करें पीजी डिप्लोमा
संस्थान : डायरेक्टोरेट ऑफ एडमिशन एंड कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन, कश्मीर यूनिवर्सिटी.
कोर्स : पीजी डिप्लोमा कोर्स इन बायो- इंफॉर्मेटिक्स.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से लाइफ साइंस में बीएससी की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 2 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखेंhttps://www.kashmiruniversity.net/events/8353.pdf

प्रवेश लें डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ट्रेड प्रोग्राम में

संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड.
कोर्स : डिप्लोमा इन इंटरनेशनल ट्रेड प्रोग्राम (ऑनलाइन). (बैच 2023-24).
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी डिसिप्लीन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
प्रवेश : चयन समिति उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर प्रवेश देगी.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन
करना है.
अंतिम तिथि : 31 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iift.ac.in/iift/docs/LatestUpdates/DIT_2023_B.pdf

पंचायती राज गवर्नेंस एवं रूरल डेवलपमेंट में करें डिप्लोमा  

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, हैदराबाद.
कोर्स : पंचायती राज गवर्नेंस एंड रूरल डेवलपमेंट में डिप्लोमा प्रोग्राम (डीपी-पीआरजीआरडी 2023-24). इस कोर्स का यह पांचवां सत्र है. डिस्टेंस मोड में संचालित होनेवाला यह 12 माह का प्रोग्राम है, जिसकी शुरुआत जून, 2023 में होगी. यह प्रोग्राम सेंटर फॉर वर्चुअल एंड डिस्टेंस लर्निंग, हैदराबाद विश्वविद्यालय से मान्यताप्राप्त है. कोर्स का माध्यम इंग्लिश है.
योग्यता : यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : अभ्यर्थियों का चयन संस्थान की ओर से गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखेंhttp://admissions.nirdpr.org.in/downloads/DPPRGRD-B5-010423.pdf

एनआइटी दुर्गापुर से करें मास्टर ऑफ सोशल वर्क की पढ़ाई

संस्थान : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), दुर्गापुर.
कोर्स : दो वर्षीय मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) प्रोग्राम
(2023-25).
योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएशन की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 19 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें
https://nitdgp.ac.in/uploads/MSW_ADMISSION_ADVT_NOTICE_2023_25.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें