Sarkari Naurki-Result (सरकारी नौकरी – सरकारी रिजल्ट), Bharti Latest Govt Jobs Admit Card Railway Police Answer Key Hindi News Updates: सरकारी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां भी हजारों नौकरियों की पेशकश करने जा रही है. यहां इस खबर में सभी नौकरी भर्तियां हैं, जहां आप आवेदन कर सकते हैं
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी के 90 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आप 4 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण : इंजीनियर ट्रेनी के कुल 90 पदों में सिविल के 36, इलेक्ट्रिकल के 36 और मेकेनिकल के 18 पद शामिल हैं. वर्गवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ बीइ/बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 5 अप्रैल, 2023 के आधार पर की जायेगी.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन गेट 2022 में हासिल किये गये नंबर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व एक्स-सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 4 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://thdc.co.in/sites/default/files/Detailed_Advt_No_07_For_the_post_of_Engineer_Trainees.pdf
सरकारी नौकरी की तलाश करनेवाले युवाओं को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), पटना बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में आइआइटी, पटना ने 109 पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से…
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना ने जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, जूनियर मेकेनिक एवं जूनियर असिस्टेंट समेत 109 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
कुल पद 109
डिप्टी रजिस्ट्रार 2
सुपरिटेंडिंग इंजीनियर 1
डिप्टी लाइब्रेरियन 1
टेक्निकल ऑफिसर/ साइंटिफिक
ऑफिसर 3
मेडिकल ऑफिसर 3
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 5
जूनियर इंजीनियर 4
जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट 17
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 1
सीनियर लाइब्रेरियन इंफॉर्मेशन असिस्टेंट 1
जूनियर सुपरिटेंडेंट 7
जूनियर अकाउंटेंट 8
जूनियर मेकेनिक 27
जूनियर असिस्टेंट14
जूनियर अटेंडेंट 14
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 1
आवश्यक योग्यता
जूनियर असिस्टेंट पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास एक साल का अनुभव होना चाहिए. जूनियर अटेंडेंट पद के लिए दसवीं पास होने के साथ एक साल का अनुभव जरूरी है. जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए कॉमर्स में ग्रेजुएशन व दो साल का अनुभव आवश्यक है.
जूनियर मेकेनिक पद के लिए मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मैन्युफैक्चरिंग/ मेक्ट्रोनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ अंतरिक्ष इंजीनियरिंग में बीटेक की योग्यता मांगी गयी है. इसके अलावा मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ मैन्युफैक्चरिंग/ मेक्ट्रोनिक्स/ ऑटोमोबाइल/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा करने के साथ दो साल का अनुभव या आइटीआइ व पांच साल का अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा
डिप्टी रजिस्ट्रार, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर, डिप्टी लाइब्रेरियन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष, टेक्निकल ऑफिसर/ साइंटिफिक ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष, जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सीनियर लाइब्रेरियन, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट और जूनियर सुपरिटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के लिए 40 वर्ष व अन्य पदों के लिए 27 वर्ष तय है.
वेतनमान
हर पद के लिए अलग-अलग वेतनमान निर्धारित है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए वेबसाइट https://staffrect.iitp.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 मई, 2023.
विवरण देखें: https://www.iitp.ac.in/images/pdf/Final%20Recruitment%20Advt_20.04.2023.pdf
प्रसार भारती दूरदर्शन न्यूज में वीडियोग्राफर के 41 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों पर बहाली कांट्रेक्ट के आधार पर की जायेगी. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती नयी दिल्ली कार्यालय में की जायेगी.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होने के साथ सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के एमओजेओ में अनुभव और लघु फिल्म-निर्माण कोर्स में हिस्सा लिया होना जरूरी है. वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी या किसी अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष कार्यानुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय है.
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को 40,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. इस काम की अवधि दो वर्ष है.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 2 मई, 2023 (संभावित).
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2023/04/165960-NIA_dated_18-04-202 3-Videographer_in_DDNews.pdf
द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (फैक्ट) ने सीनियर मैनेजर, ऑफिसर व मैनेजर ट्रेनी समेत 74 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पदों का विवरण : कुल 74 पदों में सीनियर मैनेजर (सिविल) के 2, सीनियर मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन) का 1, ऑफिसर (सेल्स) के 6, मैनेजमेंट ट्रेनी (केमिकल) के 13, मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 3, मैनेजमेंट ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) के 2, मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के 5, मैनेजमेंट ट्रेनी (फाइनेंस) के 4, टेक्नीशियन (प्रोसेस) के 21, स्टेशनरी इंस्पेक्टर के 2, क्राफ्ट्समैन (फिटर कम मेकेनिक) के 3, क्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल) के 4, क्राफ्ट्समैन (इंस्ट्रूमेंटेशन) के 4 और रिगर असिस्टेंट के 4 पद शामिल हैं.
योग्यता : ऑफिसर सेल्स के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एग्रीकल्चर में बीएससी करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. मैनेजर ट्रेनी के पद पर संबंधित विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री या इंजीनियरिंग करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आयु सीमा : सीनियर मैनेजर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष, ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए 26 वर्ष, टेक्नीशियन, स्टेशनरी इंस्पेक्टर, क्राफ्ट्समैन एवं रिगर असिस्टेंट के लिए 35 वर्ष
तय है.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 16 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://fact.co.in/images/upload/Rec-Notification-04-2023-dt-19.04.2023_9114.pdf