रांची. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत रांची नगर निगम धुर्वा के आनी में 1008 फ्लैट का निर्माण करा रहा है. यहां बनाये जा रहे फ्लैट ऐसे लोगों को दिये जायेंगे, जिनके पास शहर में अपना पक्का मकान नहीं है. लेकिन, अंचल व बैंक कर्मियों की मनमानी से शहर के 282 लोग अब तक नगर निगम में राशि जमा नहीं कर सके हैं. क्योंकि, बैंकों में आवेदन देने के बाद भी अब तक इनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ है. इधर, नगर निगम ने इन लोगों को अंतिम नोटिस देते हुए 20 मई तक राशि का भुगतान करने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर फ्लैट का आवंटन रद्द करने की चेतावनी दी.
अंचल व बैंक कर्मियों की मनमानी
बैंकों ने यह शर्त रखी है कि लाभुकों को अंचल की ओर से जारी आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा, तभी लोन स्वीकृत किया जायेगा. लोग जब अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे, तो कई अंचलों में लाभुकों से खतियान की मांग की गयी. जिनके पास खतियान था, उनका आय प्रमाण पत्र बन गया. वहीं, जिनके पास खतियान नहीं था, उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया. आवेदन करनेवालों से अंचलकर्मियों ने आइटी रिटर्न की भी कॉपी मांगी.
Also Read: आदिवासी जमीन कब्जा मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार पर चार्जशीट, जानें पूरा मामला?
लोगों ने कहा, आय इतनी नहीं है कि वे आइटी रिटर्न फाइल करें
इस पर कई लोगों ने कहा कि उनकी आय इतनी नहीं है कि वे आइटी रिटर्न फाइल करें. इसके बाद आइटी रिटर्न की कॉपी नहीं जमा करने वालों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया. कई लाभुकों ने अंचल कार्यालय से कागजात बनवा कर उसे बैंक के नजदीकी ब्रांच में जमा कर दिया. लेकिन, कई माह बाद भी इनके आवेदन को मुख्य ब्रांच में नहीं भेजा गया है. इस कारण लोन नहीं मिल सका है. कई लाभुकों का आरोप है कि लाइट हाउस के लिए जो भी आवेदक बैंकों में आते हैं, उन्हें घंटों बैठाये रखा जाता है.