14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंड फॉर जॉब केस: सप्लीमेंट्री चार्जशीट के लिए CBI ने फिर मांगा समय, अगली सुनवाई अब एक जून को

जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान इस मामले की आरोपित मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद थी. आरोपित मीसा भारती सोमवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची.

पटना. जमीन के बदले नौकरी मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान इस मामले की आरोपित मीसा भारती राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद थी. आरोपित मीसा भारती सोमवार की सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI ने एक बार फिर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांग लिया. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए अब 1 जून की तारीख मुकर्रर की है.

29 मार्च को भी मांगा था वक्त 

इस मामले में इससे पहले 29 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उस दिन आरोपियों की चार्जशीट कॉपी देने को कहा गया. CBI ने कोर्ट से सप्लीमेंट्री चार्जशीट पेश करने के लिए 4 हफ्ते का वक्त मांगा था. इसके बाद इस मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 8 मई की तारीख रखी थी. 29 मार्च की सुनवाई में राबड़ी और मीसा भारती दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन सुप्रीमो लालू सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे. जमीन के बदले नौकरी मामले में आरोपित लालू यादव और राबड़ी देवी समेत लालू परिवार के अन्य कोई सदस्य कोर्ट में नहीं दिखे.

लालू परिवार के साथ अन्य 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लालू परिवार समेत इस मामले में जुड़ें सभी आरोपितों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है. इस मामले में पहले ही लगातार पूरे परिवार से पूछताछ की जा चुकी है. लालू प्रसाद पर 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की ग्रुप डी की अभ्यर्थियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है. सीबीआइ ने इस मामले में जांच के बाद लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के साथ अन्य 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई इस मामले में लगातार दूसरी बार कोर्ट से समय मांग लिया है. अब एक जून को कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें