Noida: देश की पहली पॉड टैक्सी (Pod Taxi) के यूपी में संचालन को लेकर तेजी से काम चल रहा है. सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो ये पॉड टैक्सी नोएडा जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida Jewar International Airport) से फिल्म सिटी (Noida Film City) के बीच आने वाले समय में दौड़ेती नजर आएगी.
इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (IPRRC) ने नोएडा में पॉड टैक्सी की डीपीआर तैयार की है. सरकार की पीपीपी परियोजना के लिए बनाई गई वैल्युएशन कमेटी ने भी इस डीपीआर की स्टडी कर ली है. कहा जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने भारत की इस पहली पॉड टैक्सी परियोजना की संशोधित डीपीआर और बोली दस्तावेज को हरी झंडी दे दी है. अब सरकार से प्रोजेक्ट की मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पॉड टैक्सी ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन होते है, जो बिना ड्राइवर के चलते हैं. सरल भाषा में समझा जाए तो ये छोटी ऑटोमेटिक कारें होती हैं, जिन्हें कुछ यात्रियों को बहुत तेज गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया जाता है. इनके लिए अलग से पटरियों को बनाया जाता है. पॉड टैक्सी को यातायात का आधुनिक चेहरा माना जाता है. दुबई, सिंगापुर और लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे समेत अन्य जगहों पर ये बेहद सफल साबित हुई हैं, वहीं आने वाले समय में यूपी के ट्रैफिक सिस्टम में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान होगा.
Also Read: प्रयागराज: अभी नस्ल खत्म नहीं हुई, अतीक का ये बेटा अली जिंदा है…हिसाब लेने की धमकी, आपत्तिजनक ट्वीट पर FIR
बताया जा रहा है कि पॉड टैक्सी उत्तर प्रदेश के नोएडा के जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सेक्टर 21 में फिल्म सिटी से जोड़ेगी. इसमें प्रतिदिन लगभग 37,000 यात्री यातायात के इस आधुनिक साधन का अपने आवागमन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर अभी जानकारी नहीं आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका रूट 12 से 14 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है और इसमें 12 स्टेशन होंगे. इन स्टेशनों में कथित तौर पर सेक्टर 29, हस्तशिल्प पार्क, सेक्टर 29 में एमएसएमई पार्क, परिधान पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर 21, आदि शामिल होंगे.
परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 810 करोड़ रुपये है. बताया जा रह है कि पॉड टैक्सी परियोजना सरकार से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद 2024 के अंत तक पूरी हो सकती है.
यूपी का एनसीआर इलाका आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद अहम है. यहां कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, वहीं फिल्म सिटी, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सहित कई अन्य बड़ी परियोजनाओं आने वाले समय में धरातल पर उतरेंगी. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटा होने के कारण इसे बेहद अहम माना जाता है. ऐसे में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यहां यातायात के नवीन साधनों के बारे में अभी से सोचा जा रहा है. पॉड टैक्सी भी इन्हीं में से एक है. यदि इन टैक्सियों को चलाने में सफलता मिलती है तो ये इस क्षेत्र के लिए न सिर्फ बेहद मददगार साबित होंगे, बल्कि अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रोजेक्ट धरातल पर उतारे जा सकेंगे.