19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: मंडल में चार महीने में सात हजार से अधिक नशे के कारोबारियों पर FIR दर्ज, देवरिया रहा अव्वल

शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर रेंज में 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक चलाए गए अभियान की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गई. जिसमें यह बात सामने आया है कि 7413 नशे के कारोबारी बेधड़क गोरखपुर रेंज में अवैध शराब का धंधा चला रहे हैं.

Gorakhpur : शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर रेंज में 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल 2023 तक चलाए गए अभियान की पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की गई. जिसमें यह बात सामने आया है कि 7413 नशे के कारोबारी बेधड़क गोरखपुर रेंज में अवैध शराब का धंधा चला रहे हैं. इनमें सबसे अधिक देवरिया जिले में 2707 नशे के कारोबार चिन्हित किए गए हैं. 16 माह तक चले पुलिसिया अभियान में इनका नाम सामने आया है.

नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देवरिया अव्वल

आपको बता दें कि नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करने में गोरखपुर रेंज का देवरिया जिला सबसे आगे है. देवरिया पुलिस ने 2707 धंधेबाजों के ऊपर 2664 मुकदमा दर्ज कर 5.55 करोड रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. वहीं देवरिया पुलिस ने 46 धंधेबाजों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनके दो करोड़ की संपत्ति जब्त किया है. इसके साथ ही न्यायालय में पैरवी कर 14 धंधेबाजों को सजा भी दिलाया है.

गोरखपुर पुलिस ने दो पर की कार्रवाई

वहीं गोरखपुर पुलिस ने दो पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 50 लाख की संपत्ति जब्त कराने के साथ ही दोनों को सजा दिलाई है. जबकि कुशीनगर पुलिस ने 11 धंधेबाजों पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर 6.79 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. वहीं महाराजगंज जिले की पुलिस ने 3 धंधेबाजों ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 36 लाख की संपत्ति जब्त की है. इसके साथ ही न्यायालय में पैरवी कर 256 धंधेबाजों को सजा दिलाई हैं.

16 माह में अभियान चलाकर इन जिलों में हुई कार्यवाही

  • देवरिया जिले में पुलिस ने 2707 धन्यवाद ऊपर 2664 मुकदमा दर्ज कर 5.55 करोड़ रुपए के अवैध शराब जप्त की है.

  • गोरखपुर पुलिस ने 1080 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत 971 मुकदमा दर्ज कर दो 1071 करोड़ रुपए की शराब बरामद की है.

  • कुशीनगर पुलिस ने अभियान चलाकर 1363 धंधे वालों पर कार्रवाई करते हुए 76 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब बरामद की है.

  • महाराजगंज जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर 2246 नशे का धंधा करने वाले मुकदमा दर्ज कर 42 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है.

रिपोर्टर– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें