16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, रेलवे ने लखनऊ-गोरखपुर के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन चलाने को काम शुरू किया

सब कुछ ठीक रहा. योजना के अनुसार चला तो लखनऊ और गोरखपुर के बीच दीपावली पर वंदे भारत की यात्रा करने को मिल सकती है. रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर फाइल और पटरी पर तेजी से काम कर रही है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे ने लखनऊ – गोरखपुर के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन शुरू करने की योजना बना ली है. सबकुछ योजना के मुताबिक चला तो उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ज़ोन को पहली और उत्तर रेलवे (एनआर) ज़ोन के को पांचवीं नई ट्रेन मिलेगी.उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) महेश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा , ” गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव प्रारंभिक चरण में है, इस ट्रेन की जरूरत आदि का अध्ययन किया जा रहा है”.

मानक पूरे होने पर दिल्ली तक चलेगी

रेलवे के अधिकारी का कहना है कि संभव है कि लखनऊ – गोरखपुर के बीच प्रस्तावित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पटरी पर दौड़े तो उसे दिल्ली तक विस्तार मिल जाए. पीआरओ का कहना था कि ” योजना अगर मांगों और अन्य परिचालन पहलुओं की कसौटी पर खरी उतरती है तो ट्रेन के दिल्ली तक विस्तार की संभावना हो सकती है. यह ट्रेन अक्तूबर माह से चलने की उम्मीद है.

लखनऊ- गोरखपुर के बीच 1 घंटा 45 मिनट की बचत होगी

लखनऊ-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से यात्री लखनऊ से गोरखपुर के बीच घंटे से भी कम समय में यात्रा कर सकेंगे. दोनों शहरों के बीच की दूरी 270 किमी के करीब है. बनारस से नई दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर तक का 319 किमी का सफर तीन घंटे 32 मिनट में पूरा करती है. प्रयागराज तक का 124 किमी का सफर 97 मिनट में पूरा करती है. लखनऊ- गोरखपुर के बीच प्रस्तावित वंदे भारत तीन घंटे कुछ मिनट में सफर पूरा करा सकती है.

चीफ इंजीनियर ने ट्रैक का निरीक्षण किया

वर्तमान में, इस ट्रैक पर सबसे कम समय गोरखधाम एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस लेती हैं. दोनों ट्रेनें समान दूरी तय करने में चार घंटे पैंतालीस मिनट का समय लेती हैं. वंदे भारत से लखनऊ-गोरखपुर के अलावा देवीपाटन मंडल के लोगों को सबसे अधिक सहूलियत मिलेगी.इस ट्रेन का गोंडा स्टापेज हो सकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. रेल ट्रैक व सिग्नल पॉइंट को अपग्रेड किया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ इंजीनियर ने ट्रैक का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें