14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dahaad में काम करने के लिए सोनाक्षी सिंहा ने तुरंत कह दिया था हां, बोली- वेब सीरीज में मेरी भूमिका काफी हटकर

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने दहाड़ को लेकर कहा कि जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई तो इसे बिना देरी किये तुरंत हां कह दी थी. मेरे लिए, एक अभिनेत्री के रूप में इस तरह की भूमिका निभा पाना, बहुत ही रोमांचकारी है.

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही क्राइम-ड्रामा, अमेज़ॅन ऑरिजिनल सीरीज, ‘दहाड़’ में नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, कि उनकी पहली वेब सीरीज दहाड़ में उनकी भूमिका सचमुच लीक से हटकर है, जिसमें वह एक सीरियल किलर को चुनौती देतीं तेजतर्रार पुलिसकर्मी के किरदार में नजर आएंगी. बता दें कि अमेजन प्राइम पर आने वाली इस वेब सीरीज की निर्माता जोया अख्तर और रीमा कागती हैं. कागती आइलैंड सिटी से चर्चा में आईं.

दहाड़ को लेकर क्या बोली सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “जब मैं उनसे (जोया से) मिली, तो मैंने उनसे कहा कि एक समय था, जब मैंने हर फिल्म के प्रस्ताव को मना करना शुरू कर दिया था, क्योंकि मेरे लिए इतना रोमांचकारी कुछ भी नहीं था कि मैं 30 से 40 या 90 दिन के लिए उस किरदार में रहूं. इसे (‘दहाड़’) लेकर मैंने बहुत ज्यादा माथापच्ची नहीं की और तुरंत हां कर दी.”

ओटीटी को लेकर क्या बोली सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “चरित्र (अंजलि भाटी) बहुत शक्तिशाली है. मेरे लिए, एक अभिनेत्री के रूप में इस तरह की भूमिका निभा पाना, बहुत ही रोमांचकारी है. मुझे बार बार एक ही जैसी भूमिकाओं की पेशकश की जा रही थी. यह सचमुच उससे हटकर है.” ‘दबंग’, ‘लुटेरा’, ‘कलंक’, ‘राउडी राठौड़’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्में कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने ओटीटी की दुनिया से दूरी नहीं बनायी है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जब ओटीटी माध्यम धूम मचा रहा था, उससे पहले ही उन्हें ओटीटी सीरीज के लिए अभिनय करने का प्रस्ताव मिला था.

Also Read: बिग बॉस 13 के घर में शुरू हुई सभी लव स्टोरी का हुआ THE END, एक कपल को तो न चाहते हुए भी होने पड़ा जुदा
कब रिलीज होगी दहाड़

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “जोया महामारी से पहले मेरे पास आई थीं. पूरा ओटीटी का दौर बहुत बाद में आया. मैंने उनसे पहले ही इसके लिए हां की थी. एक अभिनेत्री के रूप में, मैं अपनी भूमिका को देखती हूं, मंच को नहीं. ओटीटी (प्रोजेक्ट) या फिल्म के बारे में सोचना सचमुच कोई मायने नहीं रखता.” दहाड़ में सिन्हा पुलिसकर्मी के रूप में सार्वजनिक शौचालय में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई एक महिला की मौत की गुत्थी सुलझाती हुई दिखेंगी. इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा विजय वर्मा, गुलशन दिव्या और सोहम शाह भी अभिनय नजर आएंगे. यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 12 मई से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें