खरसावां/सीनी, शचिंद्र कुमार दास : सीनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया. केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने सीनी स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का स्वागत किया. ट्रेन के यहां ठहरने के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया. श्री मुंडा ने कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की गयी है. सीनी रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं भी बढ़ायी जायेंगी.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश भर में ट्रेन की रफ्तार और सुविधाएं बढ़ रही हैं. वंदे भारत ट्रेन चल रही है. जल्द बुलेट ट्रेन भी चलेगी. श्री मुंडा ने कहा कि वर्ष 1923 में स्थापित सीनी रेल कारखाने के रिनोवेशन पर चर्चा हुई है. वर्तमान में रेल का चक्का विदेशों में बनता है. इसकी संभावना है कि रेल चक्का बनने का कार्य सीनी या आसपास के क्षेत्र में हो. इस पर केंद्र सरकार विचार कर रही है.
Also Read: यात्रियों के लिए खुशखबरी, सीनी में जन शताब्दी व राजखरसावां में साउथ बिहार व एर्नाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां स्टेशन पर दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस तथा सीनी में हावड़ा बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव 8 मई से शुरू होने के बाद अर्जुन मुंडा ने कहा कि रेलवे हमारे देश की लाइफलाइन है. भारतीय अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अलग और महत्वपूर्ण योगदान है. आम आदमी की लाइफलाइन को रेलवे से जोड़कर हम देखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे को विश्वस्तरीय बना रहे हैं. राजखरसावां व सीनी मॉडल स्टेशन बनेगा.
श्री मुंडा ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने राजखरसावां स्टेशन पर दुर्ग-राजेंद्र नगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के साथ साथ टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के ठहराव को भी मंजूरी दी है. खरसावां के आमदा में 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य 10 वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाने पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार की आलोचना भी की. मौके पर मीरा मुंडा, डीआरएम अरुण राठौर, वरीय डीसीएम गजराज सिंह चरण, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, गणेश माहली, रामनाथ महतो, सुमंत चंद्र मोहंती, मंटू शर्मा मौजूद थे.