11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के आरएमस कॉलोनी में सड़क बनी तालाब, पानी का पाइप फटने से लोगों को हो रही परेशानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने में तीन बार सड़क को तोड़ा गया है. सड़क तोड़ने के क्रम में वाटर पाइप लाइन फट गया था, जिससे जलजमाव हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सड़क का हाल बेहाल है.

पटना. कंकड़बाग की आरएमएस कॉलोनी की मुख्य सड़क पर पानी का पाइप फटने से 10 दिनों से पानी जमा हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को इस पर चलना दुश्वार हो गया है. नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत सड़क पर सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिससे सड़क खराब हो गयी है.

एक महीने में तीन बार तोड़ी जा चुकी सड़क

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक महीने में तीन बार सड़क को तोड़ा गया है. सड़क तोड़ने के क्रम में वाटर पाइप लाइन फट गया था, जिससे जलजमाव हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से सड़क का हाल बेहाल है. सड़क में गड्ढे और खुले चैंबर होने से बुजुर्गों और बच्चे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर लाइट नहीं होने की वजह से शाम के वक्त महिलाओं को भी परेशानी होती है.

लोगों ने बयां की अपनी परेशानी

  • स्थानीय निवासी अनिल प्रसाद केसरी ने बताया कि पिछले 10 दिनोंं से सड़कोंं पर पानी जमा है. सड़क इतनी जर्जर हो गयी है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. मजबूरी में किसी तरह डर-डर कर बाहर निकलते हैं

  • स्थानीय निवासी मो मुस्तफा ने कहा कि पाइप लाइन फटने की वजह से जलजमाव हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को झेलना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाइट नहीं होने की वजह से शाम में महिलाओंं को परेशानी होती है

  • स्थानीय निवासी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले 10 दिनोंं से सड़क की जर्जर स्थित बनी हुई है. जलजमाव की वजह से आस-पास के दुकानदारों की आमदनी पर भी असर पड़ रहा है.

Also Read: बिहार राज्य महिला आयोग ढाई साल से अधिक समय है भंग, अब तक नहीं हो पायी नियुक्ति, 3270 आवेदन लंबित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें