बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में नीतीश मंगलवार को भुवनेश्वर जायेंगे. वहां वे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्प देने की मुहिम पर बातचीत करेंगे.
मुख्यमंत्री 11 अक्तूबर को मुंबई जायेंगे
भुवनेश्वर दौड़े के दौरान मुख्यमंत्री के साथ सरकार के वरिष्ठ मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहेंगे. वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री 11 मई को मुंबई जायेंगे. मुंबई में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार से उनकी मुलाकात होगी. माना जा रहा है कि इसी दिन मुख्यमंत्री शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे.
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का देने जा रहे निमंत्रण
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को धार देने में जुटे नीतीश कुमार नवीन पटनायक, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को इसी महीने संभावित पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने का निमंत्रण भी देंगे.
Also Read: ‘गुजराती ठग’ मामले में तेजस्वी को कोर्ट में पेशी से मिली छूट, नहीं होगा समन, जानें अगली सुनवाई कब
केंद्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध एक विकल्प की जरूरत : शरद पवार
इधर, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह 11 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करेंगे. पवार ने यह भी कहा कि देश को वर्तमान केंद्र सरकार के खिलाफ एक विकल्प की जरूरत है. नीतीश से संभावित मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, मुझे संदेश मिला है कि नीतीश कुमार 11 मई को मुंबई आयेंगे. पवार ने यह भी कहा, जो लोग इसमें योगदान देना चाहते हैं, चाहे वह नीतीश कुमार हों या ममता बनर्जी, मेरे विचार से हम सभी को इसके लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.