कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के हीरो एक बार फिर रिंकू सिंह बने हैं. उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी है. केकेआर की इस जीत में वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजो, कप्तान नितीश राणा का अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी भी शामिल है. केकेआर ने इस जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है.
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 179 रन बनाये और केकेआर को जीत के लिए 20 ओवरों में 180 रनों का लक्ष्य दिया. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नितीश राणा (51 रन ), आंद्रे रसेल (23 गेंद, 42 रन) और जेसन रॉय (38 रन) की पारियों के दम पर अंतिम गेंद में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Also Read: IPL 2023: कोलकाता के टॉप स्कोरर हैं अलीगढ़ के रिंकू सिंह, हैदराबाद के खिलाफ 46 रन की पारी खेल पलटी बाजी
रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ने अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलायी. रसेल ने 23 गेंद में तीन छक्के और तीन चौके मारे. पंजाब की ओर से लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. सैम कुरेन ने तीन ओवर में 44 रन लुटाये. इस जीत से केकेआर के 10 मैच में 10 अंक हो गये हैं जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में इतने ही अंक हैं. केकेआर की टीम तालिका में पांचवें जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है.
WHAT. A. FINISH! 👌 👌
It went right down to the final ball of the match! 👍 👍@rinkusingh235 & @KKRiders held their nerve & how to seal a win over the spirited @PunjabKingsIPL! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OaRtNpANNb #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/9NZLfEzF0l
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
केकेआर की ओर से वरूण चक्रवर्ती (26 रन पर तीन विकेट) और हर्षित राणा (33 रन पर दो विकेट) ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर पंजाब को बड़ी साझेदारियां करने से रोका. लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर ने सतर्क शुरुआत करते हुए पावर प्ले में रहमानुल्लाह गुरबाज (15 रन) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर 52 रन बनाये. गुरबाज को तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने पगबाधा आउट किया. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (38 रन) अच्छी लय में दिखे.
जेसन रॉय ने अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन पर दो-दो चौके जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत तीन चौकों के साथ किया. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन पर भी लगातार दो चौके मारे लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार की गेंद पर शाहरूख को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद में आठ चौके मारे. कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 76 रन तक पहुंचाया. नितीश राणा ने 11वें ओवर में लिविंगस्टोन की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के साथ रन गति में इजाफे का प्रयास किया. उन्होंने कुरेन पर चौके के साथ 13वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.