18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में अवर निबंधक ने की थी कार्रवाई की अनुशंसा, शिकायत के बाद भी केस दर्ज नहीं

सरयू राय ने बताया कि राहुल चौबे ने कोतवाली थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था. उनको अभिलेखागार प्रभारी विजय कुमार ने वोल्यूम उखड़ा होने की लिखित जानकारी दी थी

रांची के पूर्व जिला अवर निबंधक राहुल चौबे की अनुशंसा के बावजूद राजस्व अभिलेख के दस्तावेजों में छेड़छाड़ करनेवाले कर्मियों के विरुद्ध एफआइआर नहीं दर्ज किया गया. विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर मामले का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि श्री चौबे ने पत्रांक 688 द्वारा 17 मई 2016 को कोतवाली थाना, रांची को राजस्व अभिलेख के दस्तावेज 255 के बुक 01,वोल्यूम 06 के पेज संख्या 133 व 134 को फाड़ कर दस्तावेज में छेड़छाड़ की शिकायत की थी. परंतु, किसी दबाव से एफआइआर दर्ज नहीं किया गया.

जमीन घोटाला दबा दिया गया, जो अब उभरा है. श्री राय ने बताया कि राहुल चौबे ने कोतवाली थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था. उनको अभिलेखागार प्रभारी विजय कुमार, अस्थायी लिपिक ने उक्त पृष्ठ संख्या के स्थान वोल्यूम उखड़ा होने की लिखित जानकारी दी थी. श्री चौबे ने लिखा था कि रांची के जिला निबंधन कार्यालय में अभिलेखों से छेड़छाड़ व फर्जीवाड़ा की घटना पूर्व में भी हुई है.

अत: उपायुक्त के आदेश के आलोक में रूपना उरांव व साबिर हसन के विरुद्ध आइपीसी व सीआरपीसी की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाये. पूर्व में घटित दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ से संबंधित कांड संख्या 793 का हिस्सा मानते हुए इसे भी उसमें जांच के लिए समाहित की जाये.

जेएसबीसीएल का विस्तृत अंकेक्षण करे कैग

एक अन्य ट्वीट में सरयू राय ने कहा है कि झारखंड में शराब का थोक क्रय-विक्रय करने वाली सरकारी कंपनी विबरेज कॉरपोरेशन के खाता मिलान में करीब 52 करोड़ रुपये का अंतर होने की सूचना है. आंतरिक अंकेक्षण करा इस पर लीपापोती करने की कोशिश की गयी है. कैग इसके बैंक खातों और इससे लेनदेन के संबंधित खातों का विस्तृत अंकेक्षण करे.

शराब घोटाला पर झारखंड हाइकोर्ट में मुकदमा करने वाले जरा भी शिथिल होंगे, तो इसे नये सिरे से उठाया जायेगा. शराब घोटाला के तीन चरण हैं. पहला 2016 से 2019, किरदार सम्मुख और फ्रंटलाइन. दूसरा-2020 से 2022 और तीसरा 2022 से अब तक. इन दोनों के किरदार हैं छत्तीसगढ़ी. इडी तीनों चरणों की गहन जांच करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें