13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सोने की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, चांदी भी चमकी, जानें नया रेट

बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि 8 मई को 8 ग्राम सोने का रेट 46,440 तो 7 मई को 46,360 था.

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की दाम में हल्की से बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के दामों में भी 300 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. राजधानी में 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो 60,950 रुपये तय की गयी है. कल इसकी कीमत 60,850 रुपये थी. इधर 1 किलो चांदी का भाव 82,700 रुपये है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 58,050 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम सोने का 46,440 रुपये है. ये कीमत 22 कैरेट सोने का है.

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि 8 मई को 8 ग्राम सोने का रेट 46,440 तो 7 मई को 46,360, 6 को 46,360 और 5 को 46,920 था. इसी तरह 4 मई को 46,760 और 3 मई को 46,360, 2 मई को 45,720 और 1 मई को सोने का भाव 45,840 रुपये था. 29 व 30 अप्रैल को 45,840, 28 अप्रैल को 45,760, 26 व 27 अप्रैल को 45,920 और 25 अप्रैल को 45,840 रुपये था. आपको बता दें कि कल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60, 170 था.

राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में कितनी है कीमत

झारखंड के जमशेदपुर में सोने की कीमत 57,750 आंकी गयी है तो धनबाद, बोकारो व देवघर में 56,750 प्रति 10 कीमत निर्धारित की गयी है. इन सभी का भाव 22 कैरेट सोने के बताया गया है. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है. जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें