Summer Vacation Patna: बिहार में एकबार फिर से भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. इसके साथ ही अभिभावकों की चिंता अपने बच्चों के प्रति बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज नरम था तो लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अब फिर से तापमान 40 डिग्री के पार जाने लगा है. पिछले महीने ऐसी ही प्रचंड गर्मी पड़ी थी तो स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. जबकि कई कक्षाओं के लिए पठन-पाठन का कार्य बंद करना पड़ा था. वहीं अब गर्मी छुट्टी (Garmi Chutti) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. जानिए पटना के स्कूलों में गर्मी छुट्टी कब से होगी..
पटना के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मी छुट्टी का समय अलग-अलग रहेगा. पहले प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी होगी. उसके बाद सरकारी स्कूलों को बंद किया जाएगा. पटना के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गर्मी छुट्टी 6 जून से शुरू हो जाएगी. 27 जून तक गर्मी की छुट्टी स्कूलों में होगी. वहीं सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी होमवर्क शिक्षक देंगे.
वहीं पटना के प्राइवेट स्कूलों में पहले ही गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी जाएगी. मई महीने के तीसरे सप्ताह से ही गर्मी की छुट्टी पटना के प्राइवेट स्कूलों में हो जाएगी. स्कूलों में समरकैंप का आयोजन किया जाएगा. 400 से 600 रुपए तक के बीच स्कूलों की ओर से समरकैंप के शुल्क भी लिए जाएंगे. प्राइवेट स्कूल के बाद ही सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी होगी.
Also Read: ‘मोचा तूफान’ की वजह से बिहार में होगी बारिश? गर्मी के 41 डिग्री वाले टॉर्चर के बीच मौसम पूर्वानुमान जानें
-
पटना के संत जेवियर्स हाइ स्कूल में 18 मई से 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
नॉट्रेडेम एकेडमी में 20 मई से 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
संत माइकल हाइ स्कूल में 20 मई से 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
लोयला हाई स्कूल में 19 मई से 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल में 13 मई से 18 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
संत डोमेनिक सैवियोज में 20 मई से 22 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
संत कैरेंस हाइ स्कूल में 20 मई से 21 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
केंद्रीय विद्यालय में 8 मई से 16 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.
-
कार्मेल हाइ स्कूल में 13 मई से 16 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी.