14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: IPS की कार में टक्कर मारकर पलटी IAS की गाड़ी, विधायक की गाड़ी का कटा चालान तो हुआ हंगामा

बिहार की राजधानी पटना में एक आइएएस अधिकारी की गाड़ी एक आइपीएएस अधिकारी से टकरा गयी. आइएएस की गाड़ी टक्कर के बाद पलट गयी. वहीं मामला थाने तक पहुंच गया. जबकि जमुई में विधायक की गाड़ी का चालान कटा तो हंगामा हो गया.

Bihar Road Accident News: बिहार में सड़क हादसों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आपने आम लोगों के साथ घटने वाले इन घटनाओं को तो पहले कई बार देखा होगा. लेकिन सोमवार को बिहार की राजधानी पटना और जमुई में कुछ ऐसे वाक्ये हुए जो लोगों के बीच चर्चे में है. पटना में एक आइएएस अधिकारी और एक वरीय आइपीएस अधिकारी की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गयी. वहीं जमुई में एक विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया गया. दोनों ही मामलों में हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

IAS और IPS की गाड़ी में मुख्यालय के पास ही टक्कर

राजधानी पटना में बेली रोड स्थति पटना जू के गेट के सामने ऑफिसर्स क्वार्टर के नजदीक पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एक वरीय आइपीएस अधिकारी की गाड़ी में एक आइएएस अधिकारी की गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद वह भागने भी लगा. इसी बीच गाड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गयी. हालांकि, पुलिस पदाधिकारी घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार करते रहे.

थाने तक पहुंचा मामला

आइपीएस अधिकारी के चालक ने घटना की लिखित जानकारी गांधी मैदान ट्रैफिक थाने को दी है. घटना के वक्त दोनों की गाड़ियों में अधिकारी मौजूद नहीं थे. इधर धक्का मारने के बाद आइएएस अधिकारी की गाड़ी का ड्राइवर भागने लगा और उसकी गाड़ी पलट गयी. हालांकि चालक जख्मी नहीं हुआ.

Also Read: बिहार: बांका में पोस्टेड महिला डॉक्टर ने जमुई में की खुदकुशी, पंखे से फंदा लगाकर दे दी अपनी जान
सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर विधायक की गाड़ी का चालान

वहीं जमुई शहर के कचहरी चौक पर सोमवार दोपहर बाद सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर विधायक के चालक सहित अन्य लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान कुल 9 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. दरअसल सोमवार दोपहर बाद कचहरी चौक पर यातायात पुलिस प्रभारी सदाशिव साहा के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाकर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया. इसी क्रम में मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार साह के चालक द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाये जाने को लेकर एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

विधायक के बॉडी गार्ड का हाई वोल्टेज ड्रामा 

हालांकि इस दौरान विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे, परंतु विधायक के पर्सनल बॉडीगार्ड द्वारा कचहरी चौक पर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया गया. बाद में यातायात पुलिस प्रभारी ने ड्राइवर सिंटू कुमार से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया. यातायात प्रभारी ने बताया कि वाहन जांच अभियान में विभिन्न वाहनों से सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर 9 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.

यातायात पुलिस प्रभारी बोले

यातायात पुलिस प्रभारी ने कहा कि लगातार यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शहर में नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने वाले बाइक व चार पहिया वाहन के मालिकों से भी जुर्माना वसूल किया जायेगा. मौके पर अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें