मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें पूरे फैक्ट्री में फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री धू-धूकर जलने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. आग लगने के दो घंटे बाद दमकल की वाहन घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों के मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया. बता दें कि यह आग हुटुप में प्लास्टिक के सामान बनाने वाले एक कारखाने में लगी, जिसमें कुर्सी बनाई जाती थी. आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी. जिसके कारण फैक्ट्री के आसपास काले धुंए का गुबार भर गया और थोड़ी देर के लिए आसमान पूरा काला दिखने लगा. इसके साथ ही लोगों को भी परेशानी हुई. इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है
Advertisement
Video: रांची में धू-धूकर जली प्लास्टिक फैक्ट्री, काले धुएं के गुबार से भरा आसमान
राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. चंद मिनटों में ही आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग की लपटें पूरे फैक्ट्री में फैल गई और देखते ही देखते फैक्ट्री धू-धूकर जलने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे.
By Jaya Bharti
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement