21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ रेल खंड पर अचानक 24 ट्रेन कैंसिल, 4 ट्रेनों का बदला रूट, देर से चलाई जाएंगी 8 गाड़ियां

उत्तर रेलवे की बरेली- रोजा स्टेशन के बीच सबसे अधिक मेगा ब्लॉक लिए जा रहे हैं. 30 अप्रैल को वाराणसी और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ था. मगर अब बरेली-रोजा के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है.

बरेली. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद वाया बरेली-लखनऊ रेल खंड पर बार-बार मेगा ब्लॉक लेने से पैसेंजर काफी परेशान हैं. एनआर सिर्फ 10 दिन में 17 मेगा ब्लॉक ले चुका है. जिसके चलते पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं. अब बरेली- शाहजहांपुर रेलखंड पर स्थित बंथरा स्टेशन की लूप लाइन पर काम शुरू किया गया है. जिसके चलते 24 ट्रेन को 17 मई तक कैंसिल की गई हैं. इसके साथ ही 4 ट्रेन को बदले रूट से चलाने का ऐलान किया है. जबकि पहले से कैंसिल 12 ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है. मगर, इन ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर काफी परेशान हैं. उत्तर रेलवे की बरेली- रोजा स्टेशन के बीच सबसे अधिक मेगा ब्लॉक लिए जा रहे हैं. 30 अप्रैल को वाराणसी और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग के चलते ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ था. मगर अब बरेली-रोजा के बीच मेगा ब्लॉक लिया गया है.

राज्यरानी, नौचंदी और बरेली एक्सप्रेस कैंसिल

  • 14235/36 बरेली- बनारस एक्सप्रेस को 14 मई तक रद्द रहेगी.

  • 14307/14308 बरेली- प्रयागराज एक्सप्रेस को 15 मई तक

  • 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस को 15 मई तक

  • 15119/20 वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस 14 मई तक

  • 12369/70 हावड़ा- देहरादून एक्सप्रेस 14 मई तक

  • 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को 14 मई

  • 14511/12 नौचंदी एक्सप्रेस को 14 मई तक

  • 13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस को 13 मई तक

  • 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 13 मई से 17 मई के बीच कैंसिल की गई है.

Also Read: अलीगढ़ में खुशी से हुई जयमाल, फिर एक खबर आयी और दुल्हन ने तोड़ दी शादी
इनका निरस्तीकरण 17 मई तक बढ़ा

उत्तर रेलवे ने 30 अप्रैल से 9 मई तक 12 ट्रेन कैंसिल की थी. मगर, इनका निरस्तीकरण 17 मई तक फिर बढ़ा दिया गया है. इसमें बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, काठगोदाम, और चंडीगढ़ जाने वाली अप और डाउन ट्रेन हैं. इनका संचालन 17 मई के बाद किया जाएगा. इसमें 14235/36 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 14307/14308 प्रयागराज -बरेली -प्रयागराज एक्सप्रेस, 15043/15044 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार-लखनऊ जंक्शन, 04379/80 बरेली-रोजा-बरेली पैसेंजर,15119/ 15120 वाराणसी -देहरादून एक्सप्रेस, 13257/58 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर, 14618/14617 अमृतसर -बनमंखी अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस हैं.

त्रिवेणी-काठगोदाम एक्सप्रेस चलेंगी पीलीभीत से

उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन से टनकपुर-सिंगरौली और चोपन-टनकपुर 15073/74 और 15075/15076 को 17 मई तक बरेली से नहीं गुजारा जाएगा. त्रिवेणी एक्सप्रेस को शाहजहांपुर-बरेली-पीलीभीत के स्थान पर शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते गुजारा जाएगा. इसी तरह से बरेली से गुजरने वाली 15043-15044 लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस को 13 से 15 मई के बीच पीलीभीत से चलाया जाएगा.

रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें