Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी अब फिर एकबार अपने क्रूर रूप में आ चुकी है. कुछ दिनों पहले मौसम का मिजाज (Bihar ka mausam) बदला तो लोगों को राहत मिली. लेकिन अब एकबार फिर से गर्मी ने अपना टॉर्चर वाला रवैया अपनाया है. बिहार के 19 जिलों में पारा 40 डिग्री से अधिक हो चुका है. पिछले तीन दिनों से सूबे में हीटवेब (Heat Wave Bihar) का असर है. गर्म पछुआ हवा लोगों के बदन को जला रही है और लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने हीटवेब को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना समेत 9 जिलों के लोगों को विशेष सतर्क होने की जरुरत है.
बुधवार को बिहार के बांका, शेखपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, सहरसा और फारबिसगंज में हीटवेब का असर दिखा. वहीं 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक था. बीते तीन दिनों की बात करें तो तापमान कई जगह अब 42 डिग्री तक जाने लगा है. जबकि 43 डिग्री तक होने की भी संभावना जताई जा रही है. गुरुवार को पटना, सीवान, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, बांका, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा जिलों में हीटवेब की स्थिति बनी रहेगी जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: बिहार में कल से आग उगलेगा आसमान, बारिश
और तूफान ‘मोचा’ को लेकर भी मौसम विभाग ने दी ये बड़ी जानकारी..
बता दें कि बिहार का मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया है. मौसम मामलों के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में मोच तूफान का प्रभाव है. इसकी वजह से वहां आने वाली नमी बिहार की जगह बंगाल से मुड़कर दक्षिण भारत की ओर जा रही है. इससे मौसम शुष्क बन गया है. बिहार में जो गर्म हवाएं आ रही है वो दिल्ली और राजस्थान से होकर आ रही है. इसका ही प्रभाव बिहार में हीटवेब के रूप में दिख रहा है. ऐसा अनुमान है कि 14 मई तक ऐसी प्रचंड गर्मी रहेगी.
बुधवार को कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. दिन में पारा बढऩे के साथ लू का असर तेज हो चुका है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिनों तक गर्मी को लेकर कोई राहत नहीं है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार और शुक्रवार को लू चलेगी. जबकि 13 मई से मोचा तूफान का आंशिक असर कई जिलों में रहेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने के साथ-साथ तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Published By: Thakur Shaktilochan