जमशेदपुर शहर में वाहन चलाने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्कूटी से लेकर कार चलाती महिला व युवतियां हर सड़क पर दिख जाती हैं. लेकिन एक साल में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में महिलाओं की संख्या कम हुई है. पिछले पांच साल में जिले में किसी महिला का कमर्शियल लाइसेंस नहीं बना. इन सालों में कुल जारी 3,05,155 लाइसेंस में 2,49,229 पुरुष जबकि 57,035 महिलाओं के थे. वर्ष 2022-23 में महिलाओं के लाइसेंस में कमी आयी है. 2021-22 में महिलाओं के 14988 लाइसेंस निर्गत हुए. 2022-23 में अब तक 9758 महिलाओं के लाइसेंस ही बने हैं. परिवहन विभाग से हर दिन औसतन 167 लाइसेंस बना रहे हैं. इससे 1.82 लाख का राजस्व आ रहा.
महिलाओं के लाइसेंस बनाने की संख्या में कमी को देखते हुए विभाग ने मुहल्लों में जाकर कैंप लगाकर फार्म भरवाने की योजना बनायी थी. पांच दिनों तक चले कैंप में 2100 से अधिक आवेदन आये.
वित्तीय वर्ष – गैर व्यवसायिक अनुज्ञप्ति – प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति – व्यवसायिक अनुज्ञप्ति
2022-23 – 32350 – 34325 – 1496
2021-22 – 33448 – 36066 – 1052
2020-21 – 23600 – 25863 – 287
2019-20 – 30915 – 43142 – 248
2018-19 – 19952 – 23998 – 287
वित्तीय वर्ष – गैर व्यवसायिक अनुज्ञप्ति – प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति – व्यवसायिक अनुज्ञप्ति
वर्ष – पुरुष – महिला – पुरुष – महिला – पुरुष – महिला
2022-23 – 27377 – 4973 – 29540 – 4785 – 1496 – 0
2021-22 – 23792 – 9656 – 30734 – 5332 – 1052 – 0
2020-21 – 19239 – 4041 – 21958 – 3905 – 287 – 0
2019-20 – 21246 – 9669 – 36366 – 6776 – 248 – 0
2018-19 – 15798 – 4154 – 20253 – 3744 – 287 – 0
Also Read: Summer Vacation 2023: झारखंड में इस दिन से शुरू हो जायेगी गर्मी की छुट्टी, देखें पूरी डिटेल्स
जिला परिवहन विभाग की योजना हर बालिग को लाइसेंस के लिए आवेदन करने को तैयार करने की है. इसके लिए काफी सुविधा दी जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी सहज है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, लाइसेंस के साथ वाहन चलाने को लेकर विभाग बड़े स्तर पर अभियान चला रहा है.
-दिनेश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी.