17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में तालाब में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल

जिले के मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास गुरुवार को एक ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलट गया. ट्रैक्टर पर डेकोरेशन का सामान लदा था. इस घटना में चार लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये है.

औरंगाबाद. जिले के मदनपुर प्रखण्ड के सलैया थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास गुरुवार को एक ट्रैक्टर सड़क किनारे तालाब में पलट गया. ट्रैक्टर पर डेकोरेशन का सामान लदा था. इस घटना में चार लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये है. उनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में कासमा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी राकेश कुमार, मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा गांव निवासी सूरज कुमार विकास कुमार और राम लखन कुमार शामिल हैं.

सड़क किनारे बने तालाब में पलटा टैक्टर 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर डेकोरेशन का सामान लादकर गुरुआ थाने के देकुली गांव से मदनपुर के जमुनिया गांव जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर बेला गांव के पास पहुंचा उसके सामने बकरी आ गयी. बकरी को बचाने में ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे बने तालाब में जा पलटा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोग बचाव और राहत कार्य में जुट गये.

चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकालकर मदनपुर सीएससी में भर्ती भेजवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मनोज चौधरी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी को मदनपुर सीएचसी भेजवाया. जहां ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ आयुष्मान ने सभी लोगों को प्राथमिक उपचार किया गंभीर स्थिति देखते हुए राकेश कुमार एवं विकास कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें