12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Kisan: योगी सरकार चलाएगी किसान सम्मान निधि योजना के लिए विशेष अभियान, छूटे लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कवरेज को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी. 22 मई से 10 जून तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य होगा कि योजना के तहत अधिकतम किसानों को कवर करके ग्राम पंचायत को मजबूत करना है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कवरेज को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी. केंद्र सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपए देने का प्रावधान है. 22 मई से 10 जून तक चलने वाले इस अभियान का लक्ष्य होगा कि योजना के तहत अधिकतम किसानों को कवर करके ग्राम पंचायत को मजबूत करना है. इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग समेत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाएंगे.

बड़ी संख्या में किसानों को नहीं मिल रहा है लाभ

उत्तर प्रदेश में इस योजना में 2,83,10,177 किसान शामिल हैं. यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीएम योगी ने अधिकारियों को राज्य के शत-प्रतिशत पात्र किसानों को लाभान्वित करने के लिए निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को योजना के क्रियान्वयन पर नजर रखने को कहा गया है.

वहीं मुख्य सचिव ने हाल ही में योजना के लाभ से वंचित किसानों की एक बैठक की थी. उन्हें विभिन्न विभागों द्वारा सूचित किया गया कि राज्य में बड़ी संख्या में ओपन सोर्स आवेदन करने वाले किसानों को योजना के तहत कवर नहीं किया गया है. इसी तरह जिन किसानों के भू-अभिलेख (भूलेख) अपडेट नहीं है. उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

शत-प्रतिशत पात्र किसानों को लाभ पहुंचने का लक्ष्य

पीएम कियान योजना के के तहत अब तक 13 किस्तों का वितरण पूरा हो चुका है. अब 14वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. कृषि विभाग पूरे अभियान का नोडल विभाग होगा. ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, लेखपाल, तकनीकी सहायक (कृषि), सामान्य सेवा केंद्र, डाकघर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, ताकि बैंक खातों और भूमि सीडिंग के साथ आधार परेशानी मुक्त ई-केवाईसी सुनिश्चित की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें