Lucknow : सीबीएसई बोर्ड ने अकादमिक सत्र 2022-23 में 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 50 दिन तक आयोजित हुए इस बोर्ड एग्जाम में अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 87.33% रहा है. उत्तर प्रदेश में बोर्ड ने 48 जिलों में कुल 432 परीक्षा केंद्र बनाया था. 10वीं-12वीं के इस परीक्षा में कुल 3.80 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस वर्ष 10वीं में लगभग 1.25 लाख छात्र और 80 हजार छात्राओं ने फॉर्म भरा था. वहीं 12वीं में 1.08 लाख छात्र और 68 हजार छात्राओं ने ने फॉर्म भरा था.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, 12 मई को घोषित कर दिया है. छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in पर विजिट करके अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी को दर्ज करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 6.80% छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज क्षेत्र का पास प्रतिशत सभी 16 क्षेत्रों में सबसे कम है, जिसमें केवल 78% छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल 1.36% छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं लड़कों ने इस परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सीबीएसई कक्षा 12वीं के नतीजे बताते हैं कि लड़कियों ने लड़कों से 6.01% बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले कई सालों से लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रह रहा है.