13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi in Gujarat : ‘गूगल डेटा दे सकता है लेकिन…’, शिक्षक सम्मेलन में पीएम मोदी ने कही ये बात

यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद से माता-पिता द्वारा हिंदी को शिक्षा की भाषा के रूप में नजरअंदाज करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की ओर झुकाव शुरू हुआ. जानें शिक्षक सम्मेलन में क्या बोले पीएम मोदी

PM Modi in Gujarat : गुजरात के गांधी नगर में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करने पहुंचे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गूगल डेटा दे सकता है, लेकिन एक शिक्षक को छात्रों का मार्गदर्शक होना चाहिए. मैं कभी शिक्षक नहीं रहा, लेकिन जीवन भर एक छात्र जरूर रहा हूं. सालों तक हमने बच्चों को किताबी ज्ञान दिया, लेकिन हमने नयी शिक्षा नीति में इसे बदल दिया.

एक जमाने में गुजरात में ड्रॉप आउट रेट 40% था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि जब भारत विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है ऐसे में शिक्षकों की भूमिका और बढ़ जाती है…एक जमाने में गुजरात में ड्रॉप आउट रेट 40% के आसपास रहता था लेकिन आज यह 3% रह गया है. यह गुजरात के शिक्षकों के सहयोग से ही हो पाया है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों के सामने संसाधनों की चुनौती दूर हो रही है लेकिन आज की पीढ़ी के छात्रों की जिज्ञासा शिक्षकों के लिए चुनौती बन गयी है. ये छात्र आत्मविश्वास से भरे हैं, ये निडर हैं. उनकी जिज्ञासा शिक्षकों को चुनौती देती है.

Also Read: PM Modi US Visit: पीएम मोदी करने वाले हैं अमेरिका की यात्रा, जानें राजकीय यात्रा बारे में सबकुछ
एक गुरु ही सीखा सकता है छात्र को

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि गूगल से छात्रों को आंकड़ें मिल सकते हैं लेकिन निर्णय तो खुद ही लेना पड़ता है. एक गुरु ही छात्र को सीखा सकता है कि वे अपनी जानकारियों का सही उपयोग कैसे करें. तकनीक से जानकारी मिल सकती है लेकिन सही दृष्टिकोण शिक्षक ही दे सकता है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि आजादी के बाद से माता-पिता द्वारा हिंदी को शिक्षा की भाषा के रूप में नजरअंदाज करते हुए अंग्रेजी माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की ओर झुकाव शुरू हुआ. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि आज सरकार मातृभाषा में शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें