16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार एनकाउंटर: आरा में जवान को गोली मारकर झाड़ी में छिपे लुटेरे पर भी फायरिंग, मुठभेड़ का वीडियो वायरल

बिहार के भोजपुर में पेट्रोल पंप मालिक से रुपए लूटकर भाग रहे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया. दोनों ओर से गोली चली. एक जवान के पेट में गोली लगी तो वहीं झाड़ी में छिपे बदमाश पर भी फायरिंग की गयी. बदमाश को टांगकर झाड़ी से बाहर निकाला गया. इसका वीडियो वायरल हुआ है.

Encounter In Bihar: आरा के टाउन थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास कतीरा स्थित पेट्रोल पंप के मालिक सुशांत कुमार जैन अपनी बोलेरो गाड़ी से उतरे और झोले में रखे 4 लाख 99 हजार 500 रुपये लेकर स्टेट बैंक में प्रवेश करने लगे. अचानक एक नाकाबपोश बदमाश आया और सीधे उनकी कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. रुपए भरे झोले को छीनकर वो भागने लगा. उसके साथ दो और बदमाश शामिल थे. सभी सड़क पर दौड़ने लगे और पुलिस उनका पीछा करने लगी. आगे जाकर पुलिस और बदमाश के बीच जमकर गोलीबारी हुई.

झाड़ियों में छुपकर फायरिंग कर रहे बदमाश को लगी गोली

टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम भी दौड़ते हुए पहुंची. बदमाश और पुलिस सड़क पर दौड़ रहे थे. तब तक बदमाश ताज अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. वो बिंदटोली स्थित एक झाड़ी में जाकर छिप गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. बदमाश ने गोली चलानी शुरू कर दी. पीछा कर रहे सिपाही अर्जुन को पेट में गोली लग गयी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से झाड़ियों में छुपकर फायरिंग कर रहे बदमाश को भी गोली लग गयी. दोनों ओर से गोलीबारी के बाद बदमाश पकड़ा गया.

पकड़े गये अपराधी ने बताया दोनों साथियों के नाम

पकड़े गये अपराधी मो ताज अली ने पुलिस के सामने अपने दोनों साथियों के नाम भी बता दिये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेने का दवा कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में भी उनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम दूसरे जिले में भेजी गयी है. जहां उनके छिपने के आसार है. वहीं पेट्रोल पंप मालिक के ड्राइवर ने ही इसमें लाइनर का काम किया था.

Also Read: बिहार में एनकाउंटर: पेट्रोल पंप मालिक का ड्राइवर ही भेज रहा था लोकेशन, लूट के बाद ऐसे चलने लगी गोली…
हत्या सहित कई कांडों का आरोपित है मो ताज

नाजिरगंज मुहल्ला निवासी मो ताज पेशेवर अपराधी है. हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामले टाउन थाना में दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच उसने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

तीन सदस्यीय एफएसएल टीम पहुंची घटना स्थल, एकत्रित किया नमूना

घटना के तुरंत बाद पटना से एफएसएल की टीम पहुंची. इसके बाद घटना स्थल से एक- एक चीज की जानकारी इक्ट्ठा की तथा साक्ष्य को एकत्रित किया. इस दौरान टाउन थाना में पहुंचकर थानाध्यक्ष से भी जानकारी ली एवं एसपी से भी मिलकर विस्तृत चर्चा की.

एसपी बोले, लूट के सभी रुपये बरामद

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक पैसा जमा कराने के लिए स्टेट बैंक गए थे. एक बदमाश उनका रुपए भरा झोला छिनकर भाग निकला. भागने के दौरान बदमाश ने एक सिपाही को गोली मार दी. टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस अपराधी को सरेंडर कराने का प्रयास किया, लेकिन वह गोली चलाता रहा. बाद में जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गयी. एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. आरोपित के दो अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लूटे गये सारे रुपये भी बरामद कर लिये गये.

नर्सिंग होम में पहुंचकर जख्मी सिपाही का एसपी लिया हाल चाल

एसपी प्रमोद कुमार यादव ने घटना के तुरंत बाद बाबू बाजार स्थित डॉ विकास के क्लिनिक में पहुंच अपराधी की गोली से जख्मी सिपाही अर्जुन का हाल जाना. इसके बाद एसपी सीधे सदर अस्पताल पहुंचे जहां जख्मी अपराधी को भर्ती कराया गया था. डॉक्टर से जानकारी इक्ट्ठा की. बता दें कि अपराधी की गोली से जख्मी सिपाही संख्या 756 अर्जुन कुमार, मुंगेर के रहनेवाले रामवरण के बेटे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें