16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के साथ देखी ‘The Kerala Story’, लोकभवन ऑडिटोरियम में लगी स्पेशल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर लखनऊ में सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म द केरल स्टोरी देखी. 12 मई को सुबह 11.30 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग लगायी गयी थी.

लखनऊ. अदा शर्मा अभिनीत फिल्म The Kerala Story को राज्य में टैक्स फ्री करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केरल की कहानी देखी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 12 मई को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर लखनऊ में सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ देखी. लखनऊ में फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा,निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह से मुलाकात के एक दिन बाद सीएम ने फिल्म देखी है.उत्तर प्रदेश सरकार ‘द केरला स्टोरी’ को प्रदेश में पहले ही टैक्स फ्री कर चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के लिए सुबह 11.30 बजे लोकभवन ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग लगायी गयी थी.

पारंपरिक वस्त्र पहने फिल्म देखने में तल्लीन दिखे सीएम

एक समाचार एजेंसी द्वारा अपने यूपी-उत्तराखंड हैंडल पर ट्वीट किया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट सदस्यों ने लोक भवन में द केरल स्टोरी देखने की सूचना के साथ ही एक क्लिप भी साझा की गई है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पारंपरिक भगवा वस्त्र पहने हुए,अदा शर्मा फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग को ध्यान ये देखते हुए देखे जा सकते हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘ द केरल स्टोरी ‘ की टीम से मुलाकात की. अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता और रचनात्मक विपुल अमृतलाल शाह ने सीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए थे.

सीएम से एक दिन पहले मिली थी फिल्म की टीम  

मंगलवार को इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया गया था.फिल्म निर्माता विपुल ने सीएम से फिल्म देखने का अनुरोध किया था.विपुल ने फिल्म टैक्स फ्री घोषित होने पर कहा था कि “उत्तर प्रदेश सरकार और योगी जी ने हमारे मनोबल को बहुत बढ़ाया है, हमारी सोच को बहुत मजबूत किया है.साथ ही उम्मीद जतायी थी कि 12 मई को लोक भवन में कैबिनेट के बाकी सदस्यों के साथ विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देखी जायेगी.

पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को हटाया जाना चाहिए : डिप्टी सीएम

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म देखने के बाद कहा कि इस फिल्म को देश के सभी हिस्सों में दिखाया जाना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में यह भारत की सरकार है, इसलिए हमें द केरला स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं. अगर कांग्रेस की सरकार होती तो तुष्टीकरण की राजनीति करके पाकिस्तान को कश्मीर दे देते. पश्चिम बंगाल में फिल्म (द केरला स्टोरी) पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाना चाहिए. भविष्य में पश्चिम बंगाल के बारे में सच्चाई भी सामने आएगी.

मध्य प्रदेश- हरियाणा में भी फिल्म टैक्स फ्री

उत्तर प्रदेश के अलावा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें घोषणा की गई कि द केरल स्टोरी अब मध्य प्रदेश में कर-मुक्त होगी. मध्य प्रदेश के सीएम ने फिल्म को लेकर घोषणा करते हुए कहा, ‘केरल की कहानी लोगों को लव-जिहाद, आतंकवाद और धर्म के बारे में जागरूक करती है. फिल्म इस बात पर भी प्रकाश डालती है कि कैसे लड़कियों को धर्म के नाम पर फंसाया जाता है. हरियाणा सरकार ने भी केरल स्टोरी को टैक्स फ्री कर दिया है. हरियाणा के सीएम ने ट्वीट किया, ‘केरल स्टोरी को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें