बुधवार को चेपॉक स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया. आईपीएल 2023 के शुरुआत में ही ऐसी खबरें आयी थीं कि धोनी के पैर और कमर में दर्द है. अब जब विकेट के बीच दौड़ते हुए धोनी को लंगड़ाते देखा गया तो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को इस दृष्य से काफी तकलीफ हुई.
दिल्ली के खिलाफ मैच में दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और खलील अहमद द्वारा फेंके गये 19वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. हालांकि, उसके बाद उन्होंने विकेट के बीच दौड़कर दो रन लेने से परहेज किया. धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. इरफान पठान ने ट्विटर पर कहा कि एमएस धोनी को विकेटों के बीच दौड़ते हुए लंगड़ाते हुए देखना दिल तोड़ने वाला था. मैंने उन्हें चीते की तरह दौड़ते देखा है.
Also Read: CSK vs DC: एमएस धोनी ने जड़ा छक्का तो खुशी से झूम उठी बेटी जीवा, पत्नी साक्षी ने ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया था कि विकेटकीपर-बल्लेबाज घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. फ्लेमिंग ने अप्रैल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिसे आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं, जो उन्हें कुछ हद तक बाधित कर रहा है. बता दें कि धोनी इस सीजन में एक फिनिशर के तौर पर निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Seeing Dhoni limping thru running between the wickets breaks my heart. Have seen him run like a cheetah.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 10, 2023
दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में धोनी ने कहा कि यही मेरा काम है, मैंने उनसे कहा है कि मुझे यही करना है, मुझे ज्यादा दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है. यह वही है जो मुझे करने की जरूरत है. टीम की सफलता में योगदान करने में खुशी हो रही है. सीएसके वर्तमान में अंक तालिका में 12 मैचों में 15 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस से पीछे दूसरे नंबर पर है. सीएसके का अगला मुकाबला 14 मई को चेन्नई में केकेआर के खिलाफ है.