13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय 2023 कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 मई से ही प्रारंभ है, जो 31 मई तक चलेगा.

बरसोल (पूर्वी सिंहभूम), गौरव पाल : स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 मई से ही प्रारंभ है, जो 31 मई तक चलेगा. जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि जुलाई से प्रारंभ होने वाले सत्र के लिए कक्षा ग्यारहवीं में रिक्त स्थानों के विरुद्ध लेटरल एंट्री द्वारा नामांकन हेतु राज्य सरकार एवं सीबीएसई संबद्धता प्राप्त स्कूलों से दसवीं पास विद्यार्थियों के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा केंद्रीय कृत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 मई से शुरू किया जा चुका है. जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है. इच्छुक उम्मीदवार www.navodaya.gov.in और www.nvsadmissionclasseleven.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में दसवीं के बाद कुछ विद्यार्थी टीसी ले लेते हैं तो कुछ विद्यार्थी विद्यालय में उपलब्ध संकाय में नामांकन न लेकर अन्य संकाय को पसंद कर अन्य विद्यालयों में चले जाते हैं. जिससे कुछ स्थान रिक्त रह जाते हैं, जिन्हें लेटरल एंट्री द्वारा नवोदय विद्यालय समिति केंद्रीय कृत प्रणाली के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से बाहरी योग्य विद्यार्थियों को अवसर उपलब्ध कराता है.

मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में साइंस एवं कॉमर्स दोनों स्ट्रीम उपलब्ध हैं. अभी 12वीं की घोषित परीक्षा फल में 43 विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम के एवं 32 विद्यार्थी कॉमर्स स्ट्रीम से थे. पटना संभाग के अंतर्गत बिहार 39, झारखंड 26 और पश्चिम बंगाल 20 लगभग 85 जवाहर नवोदय विद्यालय में साइंस, कॉमर्स , कला और भोकेशनल आदि संकाय में कोई एक या एक से अधिक संकाय की पढ़ाई होती है.

विदित हो कि दसवीं के बाद विद्यार्थियों को स्ट्रीम सिलेक्शन की स्वतंत्रता दी जाती है और वे अपने पसंद के स्ट्रीम एवं विषय की पढ़ाई जारी रख सकते हैं . राज्य सरकार के नियंत्रण में चलने वाले विद्यालय, सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त विद्यालय अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्मानजनक अंको से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 11वीं में पसंद के स्ट्रीम चुनकर पढ़ाई करने का मौका उपलब्ध है .

Also Read: JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक

सनद रहे कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत एक पूर्ण आवासीय सह शिक्षण संस्थान है जहां सीबीएसई पाठ्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई की बेहतर सुविधा है साथ में रहने ,खाने, पोशाक, किताबें, स्टेशनरी ,दैनिक उपभोग सामग्री आदि सभी निशुल्क मिलता है.

Also Read: CBSE Board 12th Result 2023: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित, ऐसे निकालें अपना रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें