Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव के परिणाम आज आने वाले है. विधानसभा के कुल 224 सीटों पर मतगणना जारी है. इसमें कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलती नजर आ रही है. सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों के रुझान घोषित किये जा चुके है जिसमें कांग्रेस 119 सीटों पर, बीजेपी 72 सीटों पर और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है और इसके पीछे का कारण भी बताया.
‘कांग्रेस के पास बहुमत, हमारी प्रचंड जीत तय’, सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस के पास बहुमत है. इसलिए इस चुनाव में हमारी प्रचंड जीत तय है. साथ ही उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन के मामले को उठाते हुए कहा कि “40% कमीशन सरकार “के नारे को जनता ने स्वीकार किया है. इस प्रमुख मुद्दे के खिलाफ हमारी पार्टी ने बढ़-चढ़कर बीजेपी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है. और लोगों ने इसे स्वीकार किया है और इसीलिए कांग्रेस को बहुमत दिया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाए आरोप
वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जीत को तय बताते हुए कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अन्य दलों के विधायकों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समझौता करने का प्रयास करेगी.