CBSE 10th Result: सीबीएसई ने 10 और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. शुक्रवार को दोनों रिजल्ट बोर्ड की ओर से जारी किए गए. 12वीं में पिछली साल की तुलना में कम छात्र पास हुए जबकि दसवीं में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ी है. वहीं पटना के शेमफोर्ड स्कूल में एक अखबार बेचने वाले हॉकर की बेटी टॉपरों के बीच है.
शेमफोर्ड स्कूल के छात्र- छात्राओं ने शानदार सफलता प्राप्त की है.10वीं के नतीजों में अभिनव कुमार, प्रीती कुमारी,अदिति कुमारी ने क्रमश 95.2,94.2,93.8 फीसदी अंक हासिल किए है. स्कूल की टॉपर्स लिस्ट में शामिल प्रीति कुमारी की कहानी विशेष रूप से प्रेरणादायी है. प्रीति कुमारी एक अखबार हॉकर की बेटी हैं .वहीं अभिनव कुमार आगे चलकर आइआइटी करना चाहते हैं. जबकि टॉपर अदिति कुमारी डॉक्टर बनना चाहती हैं.
पटना जोन में इसबार दसवीं में 94.57 प्रतिशत छात्र पास हुए. जोन वाइज रिजल्ट में पटना छठे स्थान पर रहा. लीड्स एशियन स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है. 12वीं में पियूष कुमार ने 94 प्रतिशत की अंक प्राप कर स्कूल में टॉप किया है. वहीं देबंजन रक्षित ने 93.5 प्रतिशत और श्रेया कुमारी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसके अलावा 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे कृति कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में क्राइस्ट चर्च डायोसेसन स्कूल के रविप्रियांशु पवन ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं स्कूल के मो. शारिक ने 94 प्रतिशत, सक्षम कुमार ने 94 प्रतिशत, तेजस राज ने 93 प्रतिशत और हितेश सिन्हा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यार्थियों की सफलता पर स्कूल प्रबंधक ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.