21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MBBS की सौ सीट के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने की कवायद शुरू, चिकित्सकों की कमी होगी दूर

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिलने के बाद पढ़ाई शुरू करने को लेकर आधारभूत संरचना तैयार करने की कवायद तेज हो गई है

Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता मिलने के बाद पढ़ाई शुरू करने को लेकर आधारभूत संरचना तैयार करने की कवायद तेज हो गई है. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की गाइडलाइन के अनुसार अहर्ता पूरी करने पर ही मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होना संभव है.

ऐसे में स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद से वर्तमान में सभी विभागों में चिकित्सकों की स्थिति, मैनपावर की संख्या, उपलब्ध मशीन आदि की जानकारी मांगी है. स्वास्थ्य मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद प्राचार्य के निर्देश पर संसाधनों की सूची तैयार की जा रही है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों में पढ़ाई शुरू करने को लेकर एनएमसी ने अनुमति प्रदान कर दी है. हालांकि, उससे पहले इससे जुड़ी सभी अहर्ता पूरी करने को कहा गया है.

अगले सत्र से 50 की जगह 100 सीटों पर होगा नामांकन

अभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटों पर स्टूडेंट्स का दाखिला लिया जाता है. जबकि, इसी साल जनवरी माह में मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने संबंधित अनुमति एनएमसी ने दे दी है.

चिकित्सकों की कमी होगी दूर

एनएमसी की गाइडलाइन के अनुसार यहां 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू करने की कवायद से धनबाद के लोगों को भी फायदा होगा. इसे लेकर यहां नए चिकित्सकों की बहाली होगी. अभी यहां लगभग 40 प्रतिशत डॉक्टर व लगभग 30 प्रतिशत मैनपावर की कमी है.

Also Read: प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चलायी तीन राउंड गोली, बाल -बाल बचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें