MS Dhoni meets ‘The Elephant Whispers team: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान और IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के निदेशक कार्तिकी गोंजाल्विस, बोमन और बेली से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया. धोनी ने पर्सनलाइज्ड चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी उन्हें गिफ्ट की, जिसकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में धोनी और सीएसके प्रबंधन चेपॉक स्टेडियम में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं. पहले धोनी ने बोम्मन-बेल्ली और डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस से हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें एक CSK जर्सी गिफ्ट करते हैं. इस दौरान धोनी की बेटी जीवा भी कार्तिकी गोंजाल्विस, बोम्मन और बेल्ली से मिलती नजर आईं.
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘उस टीम को सराहते हैं जिसने हमारा दिल जीत लिया! बोम्मन, बेल्ली और फिल्म निर्माता कार्तिकी गोंसाल्विस की मेजबानी करना बहुत अच्छा लगा.’
आपको बता दें कि 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इस फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हैं. 39 मिनट की इस शार्ट फिल्म में इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है.
फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोम्मन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री को ओरिजनली तमिल में बनाया गया था. 8 दिसंबर 2022 को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी.
Also Read: DC vs PBKS Dream 11: दिल्ली और पंजाब के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए ड्रीम 11 टीम, जीत सकते हैं करोड़ों रुपये!