21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023: आगरा में BJP अजेय, हेमलता दिवाकर के सिर सजा ताज,’ हाथी ‘ भी खूब चिंघाड़ा

आगरा नगर निगम के महापौर पद पर विपक्ष कोई उलटफेर नहीं कर सका. बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार लता वाल्मीकि ने तीन दशक से शहर की सरकार चला रही भाजपा की उम्मीदवार और पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को टक्कर तो दी लेकिन हराने में सफल नहीं हुईं.

आगरा. अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित आगरा नगर निगम के महापौर के पद पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर 267925 वोट पाकर निर्वाचित हुई हैं. उन्होंने 159457 वोट हासिल करने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार लता वाल्मीकि को एक लाख 8 हजार 468 वोटों से हरा दिया है. हालांकि मतगणना शुरू होते ही जो पहला रुझान आया वह बसपा की उम्मीदवार लता वाल्मीकि के पक्ष में आया. मतों की गिनती के पोस्टल बैलेट से शुरू हुई और इसमें बहुजन समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को पीछे छोड़ दिया था. चौथे राउंड की मतगणना समाप्‍त होने पर बसपा की मेयर पद के प्रत्‍याशी 54,267 मत हासिल कर 21,309 मतों से आगे हो गयीं.

शुरू में बुरी तरह पिछड़ी भाजपा, अंत में हुआ भला

बसपा 2017 में दूसरे नंबर पर रही थी.चौथे राउंड में भाजपा प्रत्‍याशी को 32,964 मत मिले और वह दूसरे स्‍थान पर पहुंच गयीं. बसपा उम्मीदवार दूसरे राउंड से ही बीस हजार से अधिक मतों से लीड लेकर चल रही थीं. इससे पहले वार्ड एक से पार्षद पद की उम्मीदवार मीना देवी ने 1700 वोट से जीत हासिल की तो भाजपा की मेयर उम्मीदवार निराश दिखीं. हालांकि…. अंतिम परिणाम हेमलता दिवाकर के के पक्ष में गया. भाजपा ने तीन दशक से अपने कब्जे वाली इस सीट को अजेय बनाकर रखा.

प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (50.87%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (30.28%)

जमानत जब्त (18.1%)

नोटा (0.76%)

महापौर के लिए किस दल के प्रत्याशी को कितने वोट मिले

हेमलता दिवाकर (भारतीय जनता पार्टी) 267925

लता (बहुजन समाज पार्टी) – 159457

जूही प्रकाश (समाजवादी पार्टी) -47703

लता कुमारी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)- 18246

सुनीता (आम आदमी पार्टी)- 7504

सविता (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ) – 7238

सरोज (निर्दलीय)- 6346

कमलेश (निर्दलीय) -3819

रामादेवी पाथरे (पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी)- 2674

सुजाता (जन अधिकार पार्टी) -1783

महापौर के लिए 2017 में प्रत्याशियों के मध्य वैध मतों का विभाजन

विजेता (42.77%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (28.18%)

जमानत जब्त (28.32%)

नोटा (0.72%

प्रत्याशियों को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

निकटतम प्रतिद्वंदी (10.89%)

अन्य सभी उम्मीदवार (6.51%)

विजेता (18.25%)

अनुपस्थित मतदाता (64.12%)

नोटा (0.76%)

महापौर के लिए 2017 में प्रत्याशियों को प्राप्त कुल वैध मतों का मतदाताओं के सापेक्ष प्रतिशत

विजेता (17.19%) निकटतम प्रतिद्वंदी (11.36%) अन्य सभी उम्मीदवार (11.42%) अनुपस्थित मतदाता (59.81%) नोटा (0.72%)

हेमलता की जीत ने बचाई 5 मंत्रियों की प्रतिष्ठा

ताजनगरी आगरा में पहले चरण में 4 मई को मतदान हुआ था. महापौर पद की इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार तो पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर रहीं लेकिन प्रतिष्ठा पांच मंत्रियों की थी. आगरा से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य,कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति हैं. इनके अलावा आगरा जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा हैं. इस तरह आगरा नगर निकाय चुनाव में कमल खिलाने की जिम्मेदारी इन पर थी. ये चुनाव परिणाम इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा को बचाने में सफल रहा है.

तय हुआ 1385 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य

आगरा नगर निकाय चुनाव में 1385 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आया है.आगरा में महापौर के 10 उम्मीदवार हैं.पार्षद के 100 पदों के लिए 566 प्रत्याशी हैं. नगर पालिका परिषद के 5 पदों के लिए 48 और नगर पालिका परिषद सदस्य के 125 पदों के लिए 401 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. नगर पंचायत अध्यक्ष के 7 पदों के लिए 54 तथा नगर पंचायत सदस्य के 85 पदों के लिए 306 उम्मीदवारों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था.

भाजपा  वैध मत का 42.77% वोट पाकर 2017 में जीती

2017 में आगरा नगर निगम अनारक्षित थी. 12.67 लाख मतदाताओं में से 5.09 लाख ने मतदान किया था. 40.06 मतदान हुआ था. कुल 509570 वोटों में बीजेपी के नवीन जैन महापौर बने थे. निकटम प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मीदवार थे. नवीन जैन को कुल वैध मत का 42.77% वोट मिले थे. वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दिगंबर सिंह ढाकरे को 28.18% वोट मिले. सपा के राहुल चतुर्वेदी को 9.77 प्रतिशत, निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को 6.92 प्रतिशत वोट मिले. कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद बंसल को 4.43 प्रतिशत वोट मिले थे

2017 में किसे कितने वोट मिले

कुल मतदान – -509570

सपा – -49788

भाजपा – -217881

कांग्रेस – -22554

बसपा – -143559

अन्य – -71941

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें