15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शराब खोजने निकला उत्पाद विभाग का 70 लाख का ड्रोन हवा से हुआ गायब, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

मद्य निषेध विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला फिक्स विंग ड्रोन छपरा के तेलपा दियारा में आकाश से गायब हो गया है. 4 मई को पटना से उड़ान भरने के बाद छपरा तेलपा दियारा से संपर्क टूट गया

सारण के दियारा इलाके में शराब खोजने निकला मद्य निषेध उत्पाद विभाग का एक कीमती ड्रोन गायब हो गया है. करीब 60 से 70 लाख रुपये कीमत वाले के इस फिक्स्ड विंग ड्रोन ने 4 मई को पटना से छपरा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में तेज हवा के कारण क्रैश हो गया. घटना के करीब डेढ़-दो बाद तक किसी एक जगह इसका स्थायी लोकेशन मिलता रहा, फिर संपर्क पूरी तरह कट गया. स्थानीय उत्पाद शाखा ने ड्रोन का पता बताने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

एक बार में 100 किमी तक उड़ान

इस ड्रोन की खासियत है कि यह एक बार में 100 किमी तक उड़ान भर सकता है. यह कई किलोमीटर दूर तक की तस्वीरें भी आसानी से क्लिक कर सकता है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह ड्रोन चार मई को ही पटना से उड़ा था, जो छपरा में कहीं गिर गया. उसका लास्ट लोकेशन छपरा के पास घने पेड़-पौधों के बीच मिला था. इसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं. ड्रोन के लापता होने के बाद स्थानीय पुलिस और मद्य निषेध विभाग द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. सुदूर दियारे में खरपतवार और पानी होने के चलते ढूंढने में परेशानी हो रही है.

छपरा में फिक्स विंग ड्रोन गायब !

मद्य निषेध विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला फिक्स विंग ड्रोन छपरा के तेलपा दियारा में आकाश से गायब हो गया है. 4 मई को पटना से उड़ान भरने के बाद छपरा तेलपा दियारा से संपर्क टूट गया. जिसके बाद से ड्रोन लापता है. जिसको लेकर अधिकारीयों द्वारा स्थानिय लोगों से ढूंढने की गुहार लगायी जा रही है. ड्रोन की जानकरी देनेवालों को उचित ईनाम देने की घोषणा की गयी है. 4 मई के शाम से ड्रोन का लगातार खोजबीन की जा रही है.

बिहार का इकलौता ड्रोन 

लापता ड्रोन का नाम फिक्स विंग ड्रोन बताया जा रहा है. जो बिहार में एकमात्र ड्रोन था. हवाई जहाज के आकार से दिखने वाला ड्रोन सुदूर दियारा में शराब की भठ्ठियों को चिह्नित करते हुए संबंधित अधिकारी के नंबर पर जीपीएस मैसेज भेजता था. फिक्सविंग ड्रोन को पटना मुख्यालय से ऑपरेट किया जाता है. विशेष किस्म का ड्रोन अबतक के सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाला था. यह ड्रोन एक उड़ान में 100 किलोमीटर तक का यात्रा कर सकता था. इससे मदद से ऑपरेटर पटना में बैठे बैठे आसपास के तमाम जिले के दियारा में शराब के भठ्ठियों को ढूंढ लेता है. इस संबंध में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक को जानकारी नहीं है.

Also Read: कर्नाटक में हार के बाद तेजप्रताप के निशाने पर बीजेपी, बोले- बजरंगबली ने रावण की लंका जला डाली
ऊंचाई से कैद करता है अच्छी तस्वीर 

शराब के खोजी अभियान में इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन उपकरण में फिक्सविंग ड्रोन सबसे महंगा ड्रोन है. फिक्सविंग ड्रोन का दाम 60 लाख के आसपास बताई जा रही है. हवाई जहाज की तरह दिखने वाले इस ड्रोन से दियारा में शराब कारोबारी भ्रमित हो जाते है. काफ़ी ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने के कारण लोग इसे हवाई जहाज समझ बैठते है. इससे हाई रेजोल्यूशन का जीपीएस कैमरा लगा हुआ है जो काफी ऊंचाई से अच्छी तस्वीर कैद कर लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें