Happy Mother’s Day 2023 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: इस साल ये मात- दिवस 14 मई को मनाया जाएगा. मदर्स डे को किसी एक देश विशेष में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मनाया जाता है। इन दिन लोग मां को गिफ्ट और सरप्राइज देते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए तरह-तरह की डिशेज़ भी बनाते हैं लेकिन एक और भी तरीका है जिससे आप अपनी मां को खास महसूस करा सकते हैं. मदर्स डे पर इन मैसेज, कोट्स, मां की कविताएं, शायरी, संदेशों को भेजकर अपनी मां की खुशियां करें दोगुना.
जब भी क़श्ती मेरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.
Happy Mother’s Day 2023
मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्काराया न जाए।।
Happy Mothers Day 2023
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी,
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मां-बाप की सेवा जमानत बनेगी
Happy Mothers Day 2023
मां की ममता कौन भूलाए, कौन भूला सकता है
वो प्यार, किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में, गले तुझे कैसे लगाएं
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में, तेरा बेटा मेरी मां।।
Happy Mothers Day 2023
नींद अपनी भुलाकर हमकों सुलाया
आंसू गिराकर हमको हंसाया
दर्द कभी ना देना ऐ खुदा मेरी मां को
जिसे खुद खुदा तूने बनाया।
Happy Mothers Day 2023
जब मुसीबत सिर पर आती है,
तो सबसे पहले मां याद आती है।
यही तो रिश्ता है मां और बच्चे का
चाहे बच्चे मां का साथ छोड़ दें
लेकिन हमेशा साथ निभाती है मां।
Happy Mothers Day 2023
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर
जो सकून तेरे पहलू में है मां वो और कहीं नहीं है
Happy Mothers Day 2023
मां से रिश्ता कुछ ऐसे निभाओ
उसको अपनी पलकों पर बैठाओ
सबसे बड़ा दर्द सहकर मां हमें लाई दुनिया में
अब जीवन में कभी न हो वह उदास
ऐसा संसार मां के लिए बनाओ।
Happy Mothers Day 2023