13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Mother’s Day 2023 Wishes: मां मुझे तेरे आंचल की… मातृ दिवस की शुभकामनाएं, Photo यहां से भेजें

Happy Mother's Day 2023 Wishes Images: मदर्स डे 14 मई, रविवार को मनाया जा रहा है. यह दिन मां का अपने बच्चे के लिए किये गये त्याग को सम्मान देने का दिन है. मां जो अपनी संतान से नि:स्वार्थ प्रेम करती है. इस विशेष दिन पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए यहां से भेजें मदर्स डे की शुभकामनाएं, फोटो.

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 16
Happy Mother’s Day 2023: हर रिश्ते में मिलावट देखी

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी

लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी

ना ममता में कभी मिलावट देखी

‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए!!

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 17
Happy Mother’s Day 2023: मां के बिना जिंदगी वीरान होती है

मां के बिना जिंदगी वीरान होती है,

तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,

जिंदगी में मां का होना जरूरी है,

मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 18
Happy Mother’s Day 2023: वो मेरी मां है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं

वो मेरी मां है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं

मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है।।

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 19
Happy Mother’s Day 2023: मां की ममता कौन भूलाए

मां की ममता कौन भूलाए,

कौन भूला सकता है वो प्यार,

किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,

तू तो बैठी परदेस में,

गले तुझे कैसे लगाएं।

लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,

तेरा बेटा मेरी मां।।

Happy Mothers Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 20
Happy Mother’s Day 2023: तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तेरे ही आंचल में निकला बचपन

तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,

कहने को तो मां सब कहते पर

मेरे लिए तू है तू भगवान

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 21
Happy Mother’s Day 2023: सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर

सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर

जो सकून तेरे पहलू में है मां

वो और कहीं नहीं है

Happy Mothers Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 22
Happy Mother’s Day 2023: जिंदगी की पहली Teacher मां

जिंदगी की पहली Teacher मां,

जिंदगी की पहली फ्रेंड मां,

जिंदगी भी मां क्योंकि,

जिंदगी देने वाली भी मां।

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 23
Happy Mother’s Day 2023: सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है

सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है

मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,

मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.

Happy Mother’s Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 24
Happy Mother’s Day 2023: मंजिल दूर और सफर बहुत है

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती यह दुनिया कब की हमें

लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!

Mothers Day Ki Shubhkamnaye

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 25
Happy Mother’s Day 2023: मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं

मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं,

ये मेरी माँ की ही दुआ है जो हमेशा मेरे साथ रहती है

Mothers Day Ki Shubhkamnaye

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 26
Happy Mother’s Day 2023: मां से रिश्ता कुछ ऐसे निभाओ

मां से रिश्ता कुछ ऐसे निभाओ
उसको अपनी पलकों पर बैठाओ
सबसे बड़ा दर्द सहकर मां हमें लाई दुनिया में
अब जीवन में कभी न हो वह उदास
ऐसा संसार मां के लिए बनाओ।
Happy Mothers Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 27
Happy Mother’s Day 2023: जब हमें बोलना भी नही आता था

जब हमें बोलना भी नही आता था

तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ,

और आज जब हम बोलना सीख गए

तो बात-बात पर बोलते हैं, ‘छोड़ो आप नहीं समझोगी मां’…

मदर्स डे की शुभकामनाएं…

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 28
Happy Mother’s Day 2023: किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा

किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा

पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा

जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा…

मातृत्‍व दिवस की बधाई

Happy Mothers Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 29
Happy Mother’s Day 2023: माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ

माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ

थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ

उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे

एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ।।

Happy Mothers Day 2023

Undefined
Happy mother's day 2023 wishes: मां मुझे तेरे आंचल की... मातृ दिवस की शुभकामनाएं, photo यहां से भेजें 30
Happy Mother’s Day 2023: मंजिल दूर और सफर बहुत है

मंजिल दूर और सफर बहुत है,

छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,

मार डालती ये दुनिया कब का हमें,

लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।।

Happy Mothers Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें