बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को करारी हार का सामना करना पड़ा है. शेट्टार को उनके ही चेले ने ही मात दिया है. जगदीश शेट्टार अपने टिकट काटे जाने से नाराज थे और कर्नाटक चुनाव से कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे.
#WATCH | Congress leader and candidate from Hubli-Dharwad-Central, Jagadish Shettar speaks on his defeat in the Karnataka Assembly Elections. Says, "Money power has played a very important role." (13.05) pic.twitter.com/F8bzqyV74m
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कांग्रेस में जगदीश शेट्टार को हुबली हुबली धारवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां वे पूर्व में बीजेपी के टिकट पर विधायक थे. शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका चेला बताते रहे हैं. वहीं अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए शेट्टार ने कहा कि, ” मेरे हार में धनबल ने बहुत अहम भूमिका निभाई है.”
आपको बताएं, कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले शेट्टार को उनके ही शिष्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. शेट्टार बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.