19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डाक विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

बिहार सर्किल में डाक विभाग के कामकाज को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए बड़े स्तर पर तबादला किया गया है. इन अधिकारियों को एक-जगह से दूसरे जगह भेजा गया है.

पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) में बड़े स्तर पर अधिकारियों का तबादला किया गया है. यह तबादला बिहार सर्किल में डाक विभाग के कामकाज को बेहतर और प्रभावी बनाने के मद्देनजर किया गया है. जानकारी के अनुसार कई अधिकारी पिछले कई सालों से एक ही पद पर कार्यरत थे.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • शंभू राय एडी (रिक्यूरमेंट) को पटना जीपीओ का डिप्टी एसपीएम बनाया गया है.

  • रणधीर कुमार एडी (स्टॉफ) को पटना साहिब डिवीजन का एसपीओ की जिम्मेवारी दी गयी है.

  • शंभू सिंह पटना साहिब के एसपीओ को इन चार्ज सीपीसी (पटना) बनाया गया है.

  • सत्यरंजन एडी (बीडी) को मैनेजर एनएसएस (पटना) बनाया गया है.

  • सिद्देश्वर कुमार भोजपुर डिवीजन के एसपीओ को वैशाली का एसपीओ बनाया गया है.

  • प्रणव कुमार झा एडी (मेल) को एडी स्टॉफ बनाया गया है.

  • धमेंद्र सिंह एसपीओ वैशाली को एडी बीडी बनाया गया है.

  • पवन कुमार वर्मा का आइपी, पटना साहिब से एसपीओएस भोजपुर डिवीजन में तबादला किया गया है.

  • मनोज कुमार मधुकर को एएसपी सेंट्रल से एएसपी बाढ़ बनाया गया है.

  • दिनेश्वर साह का एएसपी हेड क्वाटर वैशाली से एएसपी जहानाबाद में तबादला किया गया है.

  • नवीन कुमार को एएसपओ साउथ वेस्ट से एएसपी पटना साहिब भेजा गया है.

  • कन्हैया प्रसाद सिंह को एएसपी जहानाबाद से साउथ वेस्ट डिवीजन में भेजा गया है.

  • कुमारी सरिता का एएसआरएम से एएसपी पटना में तबादला किया गया है.

  • किशोर कुमार का एएसपी पटना साहिब से एएसपी पटना में तबादला किया गया है.

  • इसके अलावा इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है.

Also Read: बिहार: मद्य निषेध सिपाही परीक्षा में कदाचार के आरोप में 65 गिरफ्तार, पटना में एक साथ 14 से अधिक शेटर धराये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें