23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bageshwar Baba: तीन लाख वर्गफीट में बना पंडाल पड़ा छोटा, जानिए दूर-दूर से आए लोग कैसे लगा रहे अर्जी

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दरबार में लाखों महिला व पुरुष 20 फुट की हनुमान जी की प्रतिमा के पास नारियल बांधकर अर्जी लगा रहे थे. हज़ारों की संख्या में क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे, सभी अपने-अपने माथे पर तिलक और त्रिपुंड लगा कर प्रवचन स्थल पहुंच रहे थे.

पटना. नौबतपुर के तरेत पाली मठ के प्रांगण में पांच दिवसीय हनुमंत कथा के दूसरे दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन और उनके प्रवचन सुनने के लिए काफी भीड़ उमड़ी. तीन लाख स्क्वायर फुट में बने तीन पंडालों में श्रद्धालुओं के लिए जगह कम पड़ गयी. हज़ारों की संख्या में क्या पुरुष क्या महिला क्या बच्चे, सभी अपने-अपने माथे पर तिलक और त्रिपुंड लगा कर प्रवचन स्थल पहुंच रहे थे.

नारियल बांधकर अर्जी लगा रहे थे लोग

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दरबार में लाखों महिला व पुरुष 20 फुट की हनुमान जी की प्रतिमा के पास नारियल बांधकर अर्जी लगा रहे थे. यहां आयी महिला श्रद्धालु सोनी कुमारी ने बताया की बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी का काफी नाम सुना है. उन्हीं के दरबार में अर्जी लगाने के लिए नारियल बांधा है.

अर्जी लगाने का तरीका

अर्जी लगाने के लिए नारियल के साथ पांच लौंग और नारियल में किसी भी तरह का सिंदूर लगाकर एकरंगा कपड़ा में बांधकर बाबा बागेश्वर जी सह बालाजी का ध्यान लगाकर हनुमान जी की प्रतिमा के पास पांच बार फेरी लगाकर नारियल को रख दिया जाता है.

गर्मी की वजह से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी

हनुमंत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों की अत्यधिक भीड़, गर्मी और धूल के कारण कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ता देख धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से नीचे उतर कर बीमार लोगों को तत्काल सहायता करने का निर्देश दिया. आयोजन समिति के वालंटीयर्स तत्काल बीमार लोगों के इलाज जुट गये.

Also Read: बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार आज नहीं लगेगा, दूसरे दिन भीड़ और उमस से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

17 मई तक रोजाना होगी हनुमंत कथा

बता दें कि हनुमंत कथा 17 मई तक रोजाना अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी. बागेश्वर धाम फाउंडेशन के अध्यक्ष के के शास्वत ने बताया की 15 मई को लगने वाले बाबा के दिव्य दरबार के बारे में सोमवार को सुबह में बाबा खुद फैसला करेंगे .दरअसल, दूसरे दिन रविवार को हनुमंत कथा के दौरान करीब 15 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी.

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें