14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट लेकर भागे, 10 नकल करते धराये

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउद बाट स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल केंद्र पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद सात परीक्षार्थी अपना प्रश्न व ओएमआर सीट लेकर भाग निकले.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के दाउद बाट स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल केंद्र पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद सात परीक्षार्थी अपना प्रश्न व ओएमआर सीट लेकर भाग निकले. परीक्षा खत्म होने के बाद जब कॉपियों का मिलान किया गया, तो मामला सामने आया. इसे लेकर केंद्र पर हड़कंप मच गया. आनन- फानन में इसकी सूचना केंद्र से वरीय अधिकारियों को दी गयी. तत्काल उन परीक्षार्थियों के नाम-पता का सत्यापन किया गया है. उनके छात्रों के खिलाफ हबीबपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

एक आरोपी को पुलिस ने धरा

हबीबपुर से कॉपी लेकर भागे एक परीक्षार्थी को विश्वविद्यालय पुलिस ने रविवार की शाम को ही परबत्ती स्थित घर से पकड़ लिया है. उसकी पहचान धीरज कुमार के रूप की गयी है. इसके अलावा रसलपुर थाना इलाके के कटोरिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार, सबौर थाना इलाके के परघड़ी निवासी कुंदन गोस्वामी को डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

जिले के 32 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच

उत्पाद सिपाही के लिए लिखित परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 14856 अभ्यर्थियों का सेंटर बनाया गया था. इनमें 11533 उपस्थित व 3323 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 10 अभ्यर्थी नकल के आरोप में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से निष्कासित किये गये. छह अभ्यर्थी ब्लू टुथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किये गये. जिला प्रशासन से परीक्षा को लेकर रिपोर्ट जारी की गयी है. परीक्षा सुबह 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक चली.

गणित व करंट अफेयर के प्रश्न ने छात्रों की बढ़ायी मुश्किलें

सिपाही भर्ती परीक्षा में गणित व करंट अफेयर से पूछे गये सवाल कठिन होने से मुश्किलें बढ़ायी. रिजनिंग के सवालों ने भी काफी उलझाया. सीएम स्कूल सेंटर से परीक्षा देकर निकले छात्र सुनील कुमार ने कहा कि गणित व करंट अफेयर से पूछे सवाल कठिन थे. छात्र अनिमेष कुमार ने बताया कि इस बार 90 नंबर से ज्यादा का कट ऑफ जायेगा. छात्रों ने बताया कि सूबे में 690 सीट के लिए परीक्षा हो रही है. ऐसे में सफलता के लिए एक-एक अंक मायने रखता है.

चप्पल पर दिया गया प्रवेश

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती थी. फ्लाइंग स्कवाइड में भी पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया था. परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी समते अन्य अफसर भी लगातार मॉनिटरिंग के लिए पहुंच रहे थे. केंद्रों के अंदर चप्पल पहने छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा था. गेट पर ही छात्रों की सघन जांच की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें