16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: हमीरपुर में दबिश देने गए दारोगा को हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारी, हाथ की हड्डी में फंसी बुलेट, जानें मामला

पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का करीब छह दिन पहले तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. कुरारा थाने के पतारा गांव स्थित चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव अपने तीन साथियों के साथ अपराधी की तलाश में दबिश देने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपे बदमाश ने फायरिंग की

Lucknow: यूपी में पुलिस एनकाउंटर में बदमाशों के मारे जाने के बीच हमीरपुर में खाकी पर हमला हुआ है. कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस पर अपराधी ने झाड़ियों के पीछे छिपकर फायरिंग की, जिसमें चौकी इंजार्च घायल हो गए. गोली उनके बाएं हाथ में लगी है. पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया. वहीं अपराधी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं.

तमंचा लहराते वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि हमीरपुर के पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का करीब छह दिन पहले तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. कुरारा थाने के पतारा गांव स्थित चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव अपने तीन साथियों के साथ रविवार रात सूचना मिलने पर अपराधी की तलाश में दबिश देने गए थे. तभी झाड़ियों में छिपे बदमाश ने फायरिंग की, जिसमें चौकी इंचार्ज जख्मी हो गए. वहीं अपराधी फरार हो गया.

पुलिस अफसरों ने गांव में डेरा डाला

चौकी इंचार्ज पर फायरिंग की सूचना मिलने ही एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल चौकी इंचार्ज को अस्ताल में ले जाया गया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. चिकित्सकों के मुताबिक दारोगा सुरेंद्र यादव के बाएं बाजू में हड्डी के अंदर के बुलेट फंसी है. यह एक्सरे में दिखाई दे रही है. चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए चौकी इंचार्ज को कानपुर रेफर कर दिया गया है.

Also Read: मिशन 80: यूपी में BJP का मोदी मैजिक पर ही भरोसा, जून में होंगी प्रधानमंत्री की रैलियां, 2024 का फूकेंगे बिगुल
टीमें गठित कर हो रही शंभू कुशवाहा की तलाश

पुलिस पर फायरिंग के बाद आरोपी शंभू कुशवाहा की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. हमीरपुर के पतारा गांव के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह बदमाशों की सक्रियता के कारण अक्सर चर्चा में रहता है. यहां कई बार पुलिस टीम पर दबंग जानलेवा हमले कर चुके हैं. इसके अलावा उनमें आपस में भी रंजिश को लेकर आपराधिक वारदातें होती रही हैं.

फरार अपराधी पर कई मामले हैं दर्ज

आरोपी हिस्ट्रीशीटर शंभू कुशवाहा पर थाना ललपुरा में कई एफआईआर दर्ज हैं. पतारा गांव के एक दुकानदार ने कुछ दिनों पहले हिस्ट्रीशीटर शंभू के खिलाफ कुरारा थाना में अपने साथ हुई मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक फरार बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें