26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली के पास ब्राउन शुगर बेचने वाली महिला को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वाली एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. उसे कांटाटोली के पास स्थित यूएनआई हाइट्स (UNI Heights) बिल्डिंग से पकड़ा गया है.

रांची, अजय दयाल : झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार करने वाली एक महिला को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है. उसे कांटाटोली के पास स्थित यूएनआई हाइट्स (UNI Heights) बिल्डिंग से पकड़ा गया है. इस बिल्डिंग में सातवें तल्ले पर रहने वाली अस्मिना परवीन नामक महिला को पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचते रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अस्मिना को रंगे हाथ पकड़ने के लिए महिला समिति ने बनायी ये योजना

अस्मिना परवीन के बारे में लोगों को सूचना मिली थी कि वह ब्राउन शुगर का कारोबार करती है. इसकी वजह से कई लोग बर्बाद हो रहे हैं. ऐसे में नशे का कारोबार करने वाली इस महिला को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनी. महिला समिति और कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी करतूत को लोगों के सामने लाने की ठानी.

1000 रुपये देकर दो लड़कों को ब्राउन शुगर खरीदने भेजा

महिला समिति ने वहीं के दो लड़कों को 1,000 रुपये देकर ब्राउन शुगर खरीदने के लिए भेजा. दोनों युवक अस्मिना परवीन के पास ब्राउन शुगर खरीदने के लिए गये. जैसे ही अस्मिना ने पैसे लेकर उन्हें ब्राउन शुगर दिया, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

सड़क पर लग गयी भीड़, काफी देर तक हुआ हंगामा

काफी संख्या में लोग सड़क पर आ गये. काफी देर तक हंगामा हुआ. महिला समिति की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. साइबर डीएसपी यशोधरा को जांच के लिए भेजा गया. लोअर बाजार की पुलिस भी पहुंची. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पलामू में है परवीन का मायका, गुदड़ी चौक के पास ससुराल

बता दें कि कांटाटोली से पहले मंगल टावर के पास ही यूएनआई हाइट्स बिल्डिंग है. इसी बिल्डिंग के सातवें तल्ला पर अस्मिना परवीन रहती है. उसका मायके पलामू जिला में है, जबकि ससुराल रांची के गुदड़ी चौक के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें