22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSK vs KKR: बीच मुकाबले में अंपायर से भिड़े नितीश राणा, जानिए पूरा माजरा, वीडियो वायरल

आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान और मैदानी अंपायर के बीच बहस भी हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. सीएसके के पास प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनने का मौका था. लेकिन चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई को केकेआर के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में एक मौके पर केकेआर के कप्तान नितीश राणा मैदानी अंपायर से भिड़ गए. पूरा माजरा मैच की पहली पारी के 19वें ओवर में शुरू हुआ.

क्यों अंपायर से भिड़े नितीश राणा

चेन्नई की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. मैच का 19वां ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे थे. तभी शार्दुल की पांचवीं गेद वाइड करार दी गई. इसपर शार्दुल ने डीआरएस लिया और अंपायर ने भी इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. हालांकि केकेआर के कप्तान ने रेफरल का इशारा नहीं किया था. अंपायर की यह बात राणा को पसंद नहीं आई. इसके बाद अंपायर और राणा के बीच बहस हुई. दूसरी ओर 20वें ओवर की समय सीमा खत्म हो गई थी और केकेआर को आखिरी ओवर में सजा के तौर पर सर्कल के बाहर 5 के बजाय सिर्फ 4 फील्डर रखने को बाध्य कर दिया गया.

https://twitter.com/Raju88784482906/status/1657773871272169473

वहीं इस दौरान क्रीज पर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे आखिरी ओवर केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा कर रहे थे. इसी दौरान राणा और अंपायर के बीच बहस होते हुए वीडियो सामने आई. वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता था कि राणा अंपायर से कह रहे हैं कि मैं कप्तान हूं और आपने बिना मेरे अनुमति के डीआएएस का फैसला नहीं ले सकते हैं. गौरतलब है कि केकआर के कप्तान नितीश राणा ने चेन्नई के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्होंने इस मुकाबले में 44 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

Also Read: GT vs SRH Dream 11: गुजरात और हैदराबाद की ये टीम बनाएगी आपको करोड़पति! यहां देखें ड्रीम11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें