23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में आंधी पानी से दो मकान गिरे, दो महिला समेत तीन लोगों की मौत

बिहार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बाद रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन से आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया.

मधेपुरा. बिहार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में भीषण गर्मी के बाद रविवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन से आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया. लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन बिहार के मधेपुरा के कई जगहों पर आंधी-तूफान में तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है. मरने वालों में दो महिला और एक युवक शामिल है. वही एक 3 साल की बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

दोनों महिला की घर गिरने से मौत हुई

मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक सुधीर का आंधी में टीन से गर्दन कट गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक दोनों महिला की पहचान अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी वार्ड नंबर 5 निवासी सुरेन्द्र मुसहर की पत्नी उमदा देवी एवं मजरहट वार्ड नंबर 14 निवासी कुलदीप मंडल की पत्नी अरहुलिया देवी के रूप में हुई है. दोनों महिला की घर गिरने से मौत हुई. वहीं तीन वर्षीय निशा कुमारी कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड 14 निवासी प्रमोद मंडल की बेटी है, जो गंभीर रूप से घायल हो गई.

तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित

आंधी आने की वजह से पेड़ और बिजली का खंभे गिरने सहित तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. आंधी बारिश से मक्का, मूंग और आम-लीची को नुकसान हुआ है. तेज हवा और बारिश से कहीं कहीं बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई. शहरी क्षेत्र में 5 तो ग्रामीण इलाके में 12 घंटे तक बिजली बाधित रही. आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. आंधी में कई घरों के छप्पर समेत फूस के सैकड़ों घर उड़ गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें