12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला

गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी. दंपती अपनी 12 साल की भतीजी के साथ सामान खरीदने बाजार गये थे. घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.

गोपालगंज. गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी. दंपती अपनी 12 साल की भतीजी के साथ सामान खरीदने बाजार गये थे. घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उनकी भतीजी का इलाज कराया गया है. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पुल के पास की है. मृतक की पहचान छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित खजुरी गांव निवासी शशि कुमार ठाकुर और नेहा कुमारी के रूप में हुई है.

बाजार से वापस  लौटने के दौरान हुआ हादसा  

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शशि कुमार ठाकुर की शादी बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली की रहने वाली नेहा कुमारी के साथ हुई थी. शशि अपनी पत्नी नेहा और भतीजी सिमरन के साथ खरीदरी करने के लिए साहेबगंज गये हुए थे. बाजार से वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. बाइक सवार पति-पत्नी और 12 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गये.

पीएमसीएच के रास्ते में पत्नी ने भी दम तोड़ा 

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, एक ही घर के दो लोगों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें