15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : विशाल हत्याकांड का खुलासा, 3 बच्चों की मां से हुई थी दोस्ती, पति ने दोस्तों संग मिलकर की हत्या

रामगढ़ के गाेला थाने की पुलिस ने विशाल हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया. तीन बच्चों की मां से विशाल को दोस्ती महंगा पड‍़ा. महिला की पति ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दिया. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

गोला (रामगढ़) : रामगढ़-बोकारो मार्ग के धमनाटांड़ के समीप से 11 मई को विशाल कुमार सिंह के शव को गोला पुलिस ने बरामद किया था. इस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. विशाल कुमार सिंह (24 वर्ष) पिता नगीना सिंह, ग्राम-पोस्ट सदोखर, प्रखंड चेनारी, जिला रोहतास, बिहार का निवासी था. परिजनों द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी थी. पांच दिनों के अंदर इस मामले की खुलासा करने में पुलिस सफलता पायी है. इस मामले में पुलिस ने न्यू मार्केट पीटीपीएस पतरातू निवासी, वर्तमान पता दुसाद मुहल्ला रामगढ़ के रवि शंकर सिंह पिता उत्तम सिंह एवं इसकी पत्नी नेहा सिंह पति रवि शंकर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना प्रभारी सिद्धांत ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग प्रकरण में की गयी है.

पति-पत्नी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने जिस कार से शव को फेंका गया था, उस कार को भी जब्त कर लिया गया है. जबकि घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

क्या है मामला

आरोपी महिला नेहा सिंह तीन बच्चों की मां है. कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती विशाल से हुई थी. विशाल इसके प्यार में दीवाना हो गया था. वह इससे मिलने के लिए बेताब था और नहीं मिलने पर आत्महत्या का धमकी देता था. विशाल 10 मई को महिला से मिलने के लिए रामगढ़ पहुंचा था. इस बीच उसके पति ने अपनी पत्नी के साथ विशाल को देख कर आग बबूला हो गया. इसके पति ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर विशाल की गर्दन दबा कर और मारपीट कर हत्या कर दिया. इसके बाद शव को धमनाटांड़ के समीप फेंक दिया गया था. पुलिस के अनुसार, विशाल सिंह महिला से पूर्व में भी मिल चुका था. वह दोबारा महिला से मिलने के लिए पहुंचा था.

Also Read: झारखंड : गढ़वा के रंका में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

कॉल डिटेल्स से मिला सुराग

पुलिस के अनुसार, विशाल ने अंतिम कॉल नेहा सिंह को किया था और वह लगातार इससे बात करते रहता था. इसलिए पुलिस को महिला तक पहुंचने में आसानी हुई. कड़ी पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो पाया. हालांकि युवक के मोबाइल का पता नहीं चल पाया. अनुसंधान में एसआई मैरी वीणा किस्कू एवं एसआई मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. बताते चले कि युवक यूपी के अयोध्या में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. उधर परिजनों के अनुसार विशाल के गले में सोने का चेन और हाथ के अंगुली में सोने का अंगूठी था, वह भी गायब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें